Aapka Rajasthan

Rajasthan Crime News: कोटा में चाकू की नोक पर व्यापारी से लूट, 5.83 लाख रुपये लूट बदमाश हुए फरार

 
Rajasthan Crime News: कोटा में चाकू की नोक पर व्यापारी से लूट, 5.83 लाख रुपये लूट बदमाश हुए फरार

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है।कोटा जिले में बड़ी लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने व्यापारी को पहले चाकू दिखाया और उसके बाद पिस्टल और सरीया दिखाकर उसे लूट लिया है।  व्यापारी को अपनी जान का भय था इसलिए उसने कोई विरोध नहीं किया है। व्यापारी ने ही बदमाशों के जाने के बाद लूट की सूचना पुलिस को दी है। बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से दूर है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुए है। 

सचिन पायलट के अनशन के बीच सीएम गहलोत ने किया ट्वीट, 10 योजनाओं में पंजीयन के लिए चलेगा कैम्प

01

लुटेरों ने दिन दहाड़े व्यापारी विकास जैन से 5.83 लाख रुपये लूट लिए है।  लूटेरों ने व्यापारी विकास जैन को चाकू और पिस्टल दिखाई और उनका बैग लेकर फरार हो गए।  पुलिस ने इस मामले में शहर में नाकाबंदी कर दी है।  साथ ही टीमें बनाकर गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। ये घटना उस वक्त हुई जब व्यापारी अपने कलेक्शन का पैसा बैंक में जमा करवाने जा रहा था।  व्यापारी विकास जैन ने बताया कि थेगड़ा रोड पर दो बाइकों पर चार-पांच व्यक्ति आए।  उन्होंने मुझे चाकू दिखाया और मेरा बैग छीन लिया।  एक व्यक्ति के पास पिस्टल और एक के पास सरीया था। सभी बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए है। 

पायलट ने खत्म किया अपना एक दिवसीय अनशन, समर्थकों ने सचिन पायलट जिंदाबाद के लगाएं नारे

01

इसके बाद लूट की सूचना पर पुंलिस मौके पर पहुंची और आला अधिकारी भी आए। यहां मौके का मुआयना किया गया और शहर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लगा है।  पीड़ित व्यापारी विकास जैन ने थाने में शिकायत दी है। विकास जैन की कन्फेक्शनरी आइटम की एजेंसी का काम है। उन्होंने गंदे नाले के पास किराए से गोदाम ले रखा है।  विकास जैन ने  बताया कि उनके बैग में 5 लाख 83 हजार रूपये रखे हुए थे, जिसे वह बैंक में जमा कराने जा रहे थे।  वह हर दो तीन दिन में बैंक में पैसा जमा कराने जाते हैं।