Aapka Rajasthan

Rajasthan Crime News: राजधानी जयपुर में व्यापारी का अपहरण कर मांगे 1 करोड़ रूपए, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

 
Rajasthan Crime News: राजधानी जयपुर में व्यापारी का अपहरण कर मांगे 1 करोड़ रूपए,  पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में बदमाशों के हौसले लगात्तार बढ़ रहें है और अब उनमें पुलिस का अब कोई खौफ नहीं है। ऐसे में ही एक मामला राजधानी जयपुर में सामने आया है। जयपुर में व्यापारी का किडनैप कर एक करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बदमाश बंदूक दिखाकर बिजनेसमैन और साथी युवती को उसकी गाड़ी में अपहरण कर ले गए। बंधक बनाकर चलती गाड़ी में दोनों से जमकर मारपीट की है। 10 लाख रुपए में सौदा होने पर पैसे लेकर बिजनेसमैन को छोड़ा गया। किडनैपर्स ने साथी युवती को अभी तक नहीं छोड़ा है। मुहाना थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक दिवसीय बीकानेर दौरा, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

पुलिस ने बताया कि विकास कुमार महेन्डा किडनैप हुआ था। विकास पालडी मीना खोह नागोरियान का रहने वाला है। विकास कुमार महेन्डा का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। 25 फरवरी की शाम उसकी धर्म बहन आरोही ने कॉल कर उसे मिलने बुलाया था। घर पर खाना खाने के बाद वह बहन से मिलने मानसरोवर स्थित होटल हयात रेजिडेंसी के सामने पहुंचा। मुख्य रोड पर चाय की दुकान पर गए। इसके बाद होटल के पास घर पर छोड़ आया। जैसे ही गाड़ी के पास आया, इतनी देर में 4-5 लोग आए। धक्का देकर कनपटी पर गन लगाकर गाड़ी में पटक लिया। उसके साथ मौजूद धर्म बहन की सहेली को भी किडनैप कर लिया गया। आंखों पर पट्टी और मुंह पर कपड़ा बांध दिया। रातभर उसकी गर्दन पर गन लगाकर जान से मारने की धमकी देते रहे। चलती गाड़ी में गन पॉइंट पर उसके साथ और लड़की से मारपीट की गई है। 

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जल्द करेंगी अपनी शक्ति का प्रदर्शन, इस बार 4 दिन पहले मनायेंगी अपना जन्मदिन

01

घटना के बाद मुहाना थाने पहुंचकर पीड़ित बिजनेसमैन ने मामला दर्ज करवाया। शिकायत में यह भी बताया कि उसके साथ जिस लड़की का किडनैप किया गया, उसे किडनैपर्स ने अभी तक नहीं छोड़ा है। किडनैप लड़की का मोबाइल उसकी धर्म बहन के पास है। करीब 4 महीने से ही वह उसे जानता था। बहरोड इलाके में किडनैपर्स उसकी गाड़ी को छोड़ गए। लावरिस हालत में मिली गाड़ी को बहरोड़ पुलिस ने थाने में खड़ा कर उसको कॉल कर सूचना दी है।