Aapka Rajasthan

Jaipur राजस्थान क्रिकेट संघ पर 2.5 करोड़ रुपए बकाया, खेल परिषद भरेगी बिल

 
Jaipur राजस्थान क्रिकेट संघ पर 2.5 करोड़ रुपए बकाया, खेल परिषद भरेगी बिल
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  राजस्थान क्रिकेट संघ पर बकाया करीब ढाई करोड़ रुपए वाला बिजली का बिल आरसीए से एमओयू होने के बाद ही निकलता है, लेकिन आरसीए से एमओयू पूरा होने के बाद क्रीड़ा परिषद की मेहरबानियों से संचालित हो रहा 28 कमरों वाले होटल के बिजली का बिल कौन भरेगा यह चर्चा का विषय बना हुआ है। गर्मी के दिनों में बिजली की खपत बढ़ने पर बिल ज्यादा आता है।

70 दिन में भी खाली नहीं करा पाएगा क्रीड़ा परिषद

क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित इस होटल का न तो कोई एमओयू खेल विभाग से हुआ हैं ना ही किसी प्रकार का कोई टेंडर। अगर ऐसा होता तो क्रीड़ा परिषद होटल में तैयार होने वाला बुकिंग का भोजन अन्य जगह नहीं भेजने देते। यहां आने वाली बुकिंग पर भी परिषद की कोई निगरानी नहीं है। होटल में 50 ऐसी, 10 फ्रिज सहित अन्य संसाधन बिजली से संचालित हो रहे हैं। ऐसे में 3 लाख रुपए प्रति माह बिजली के बिल का भुगतान परिषद को करना पड़ रहा है।

आरसीए को एक नोटिस के बाद महज 3 घंटों में बाहर का रास्ता दिखाने वाला क्रीड़ा परिषद 70 दिन बाद भी होटल को खाली नहीं करा पाया है। चर्चा हैं कि क्रीड़ा परिषद के अधिकारी कर्मचारी दोपहर की चाय और शाम का भोजन भी कई बार यहां पर कर लेते है। इस सुबह-शाम की चाय की चर्चा से चलने वाले इस के किस्से अब सचिवालय में भी गूंजने लगे हैं। इस मामले को लेकर क्रीड़ा परिषद के अधिकारियों का तर्क हैं कि अभी उनके पास इस होटल को संचालित करने के लिए कोई दूसरा उपयोग नहीं हैं। क्योंकि इसका मेंटीनेंस कौन करेगा। ऐसे में रूम खराब हो जाएंगे।