Aapka Rajasthan

Rajasthan Corona Update: प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में आने लगी कमी, बीते 24 घंटे में 168 नए मामले आएं सामने

 
Rajasthan Corona Update: प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में आने लगी कमी, बीते 24 घंटे में 168 नए मामले आएं सामने

जयपुर न्यूज डेस्क। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, राजस्थान में कोरोना के मामलों में अब कमी आने लगी है। जहां पहले संक्रमितों का आंकड़ा 400 के पार पहुंचने लगा था। वहीं, अब बीते  24 घंटे में 168 नए मामले दर्ज किये गए है। सबसे ज्यादा मामले राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिले। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 मामले सामने आये। साथ ही 163 मरीज कोरोना से रिकवर हो गए है। 

राजस्थान में बिगड़ा मौसम का मिजाज, प्रदेश के कई जिले में तेज बारिश के साथ गिरे ओले

01

चिकित्सा विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में विभागीय दलो की ओर से मंगलवार को प्रदेशभर से लिए गए 6112 सैंपल की जांच गई है। जिसमें 168 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आएं है। इनमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर में 62 नए संक्रमित मिले है। इसके अलावा बीकानेर 22, सीकर में 11, पाली में 9, भरतपुर और प्रतापगढ़ में 7-7, श्रीगंगानगर और उदयपुर में 6-6, जोधपुर, नागौर, दौसा और टोंक में 4-4, अलवर और जैसलमेर में 3-3, अजमेर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर व भीलवाड़ा में 2-2, धौलपुर, राजसमंद व झालावाड़ में एक-एक संक्रमित मिले है। प्रदेश में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने से राहत की सांस ली है। वहीं, राजस्थान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2373 हो गयी है।

सीएम गहलोत का आज उदयपुर दौरा, जन्मदिन मनाने के साथ महंगाई राहत कैंप का करेंगे निरीक्षण

01

संक्रमित मरीजों में ज़्यादातर हल्के लक्षण जैसे- खांसी, बुखार, जुकाम, सिरदर्द ही देखने को मिल रहे हैं। कुछ मरीजों को शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस हो रही है। लेकिन रहत की बात यह है कि संक्रमण से वे तीन-चार दिन में ही रिकवर हो रहे हैं। प्रदेश में कोरोना लगभग संक्रमण दर 5.30 फीसदी है।