Aapka Rajasthan

Rajasthan Corona Update: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से मिलने लगी राहत, कोरोना संक्रमित नए मरीजों का ग्राफ अब लगा घटने

 
Rajasthan Corona Update: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से मिलने लगी राहत, कोरोना संक्रमित नए मरीजों का ग्राफ अब लगा घटने

जयपुर न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना का भारत में पिछले कुछ दिनों से खौफ देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर घटता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगी है। हालांकि पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामले में लगतार गिरावट भी देखने को मिलती है। वहीं, राजस्थान में कोरोना सक्रमण के लगात्तार मामले घटने से चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित नए मरीजों का ग्राफ घटा है। जहां प्रदेश के सभी जिलों से 5077 सैंपलिंग करवाने के बाद इनमे से कुल 97 नए संक्रमित मरीज मिले है।

टोंक जिले में बीसलपुर बांध में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 7 लोगों में से 5 का बचाया 2 की तलाश जारी

01

प्रदेश में महीने के शुरुवाती दौर में ही पिछले 6 दिनों में कोरोना से संक्रमित 12 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। शनिवार को प्रदेश के दो जिलों में जयपुर सहित हनुमानगढ़ में दो मरीजों की मौत हो गई है। नए संक्रमित मरीजों में से सबसे ज्यादा जयपुर में 23, नागौर में 21, उदयपुर में 11, सीकर में 7, अजमेर, बांसवाड़ा में 6-6, अलवर, जोधपुर में 5-5, बूंदी में 4, बीकानेर में 2, भरतपुर, दौसा, जैसलमेर, सिरोही, टोंक में 1-1 नए संक्रमित मरीज मिले है। कुल प्रदेश मे 402 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। जहां अब राज्य में एक्टिव मरीज घट कर 1246 ही रह गए है। पिछले दिनों में प्रदेश में कोरोना के केसों में कमी आई है। कई जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आ रहा है। वहीं अब कोरोना के कारण रिकवर होने वाली मरीजों की संख्या भी बढ़ रहीं है।

प्रदेश में अब सतायेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा 3-4 डिग्री तक बढ़ने का जारी किया अलर्ट

01

वहीं, पिछले कुछ दिनों से देश में से कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 2380 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 15 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना के 2961 नए केस सामने आए थे जबकि 17 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 581 की गिरावट दर्ज की गई है।