Rajasthan Corona Update: राज्य के के 16 जिलों में मिले नए मरीज! जानिए कितनी हुई एक्टिव केसों की संख्या, जयपुर बना हॉटस्पॉट
राजस्थान में कोरोना वायरस ने फिर से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। हर दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान में बुधवार को कुल 18 कोविड-19 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 155 हो गई है। जयपुर में सबसे ज्यादा 92 कोविड-19 मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को 24 नए कोरोना मामले सामने आए थे। जयपुर एसएमएस अस्पताल के मुताबिक इस साल दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
सबसे ज्यादा मरीज 8 से 82 साल के बीच
जयपुर के बाद उदयपुर में सबसे ज्यादा 16 मामले और जोधपुर में कोरोना के 13 मामले सामने आए हैं। इसके बाद बीकानेर में अब तक 08 मामले सामने आ चुके हैं। ज्यादातर कोविड पॉजिटिव मरीज 18 से 82 साल के बीच के हैं।कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के कई शहरों में सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की और अस्पतालों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी अस्पतालों को व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं।
