राजस्थान में नशे के खिलाफ कार्रवाई पर सीएम भजनलाल शर्मा सख्त, पुलिस अफसरों से पूछे सवाल
राजस्थान में नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान सीएम ने गुजरात और महाराष्ट्र एटीएस की राजस्थान में की गई कार्रवाइयों का जिक्र करते हुए राज्य पुलिस अधिकारियों से सीधे सवाल पूछे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गंभीर विषय है कि दूसरे राज्यों की एजेंसियां यहां आकर नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं, जबकि राजस्थान पुलिस की सक्रियता अपेक्षित स्तर पर नजर नहीं आ रही।
सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों से कहा, “मैंने देखा है कि मुंबई से एटीएस की टीम राजस्थान आकर कार्रवाई कर रही है। गुजरात एटीएस ने भी जोधपुर और बाड़मेर जिलों में बड़ी कार्रवाई की। सवाल यह है कि जब दूसरे राज्यों की टीमें यहां नेटवर्क पकड़ रही हैं, तो हमारी पुलिस क्या कर रही है?” मुख्यमंत्री के इन सवालों से बैठक में मौजूद अधिकारियों में खलबली मच गई।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राजस्थान में नशे का नेटवर्क लगातार फैल रहा है और यह युवाओं के भविष्य के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिले होने के कारण राजस्थान नशे की तस्करी के लिहाज से संवेदनशील है, ऐसे में पुलिस को और अधिक सतर्क, सक्रिय और प्रो-एक्टिव होने की जरूरत है।
सीएम ने निर्देश दिए कि नशे के कारोबार में शामिल बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई की जाए, न कि केवल छोटे तस्करों तक सीमित रहा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराज्यीय समन्वय जरूरी है, लेकिन यह स्वीकार्य नहीं है कि दूसरे राज्यों की एजेंसियां आकर कार्रवाई करें और हमारी एजेंसियां पीछे रह जाएं।
