Aapka Rajasthan

Rajasthan By-Election इस हॉट सीट पर आमने-सामने होंगे सरपंच और प्रधान, दिलचस्प होगा मुकाबला

 
Rajasthan By-Election इस हॉट सीट पर आमने-सामने होंगे सरपंच और प्रधान, दिलचस्प होगा  मुकाबला

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में उपचुनाव को लेकर सर्दी की सुगबुगाहट के बीच गर्माहट बढ़ती नजर आ रही है। सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। कांग्रेस, BAP और आरएलपी गठबंधन की राह छोड़ एक-दूसरे खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। हॉट सीट चौरासी से कांग्रेस ने सरपंच महेश रोत को टिकट दिया है। भारतीय आदिवासी पार्टी ने प्रधान अनिल कटारा को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा ने कारीलाल ननोमा को मौका दिया है।

क्या महेश सरपंच से बनेंगे MLA?

चौरासी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 2017-18 में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। वे फिलहाल ग्राम पंचायत साँसरपुर से सरपंच हैं। 9 साल से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता होने के चलते पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है।

फिलहाल प्रधान है BJP के कारीलाल

वहीं, भाजपा ने दूसरी और अंतिम सूची जारी करते हुए चौरासी विधानसभा क्षेत्र से कारीलाल ननोमा को मौका दिया है। कारीलाल नमोमा फिलहाल सीमलवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान है। कारीलाल सादड़िया पंचायत के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। अभी उनकी पुत्रवधू रेखा सरपंच है। इनकी पत्नी हाकली देवी भी पूर्व में सरपंच रह चुकी है।

BAP से अनिल कटारा

उधर, भारतीय आदिवासी पार्टी ने चौरासी विधानसभा सीट से अनिल कटारा को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि अनिल कटारा भी फिलहाल पंचायत समिति सदस्य है। इससे पहले इस सीट से लगातार दो बार से बाप जीतती आ रही है।

चौरासी में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

भारतीय आदिवासी पार्टी ने चौरासी और सलूंबर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर गठबंधन की चर्चाओं पर विराम लगा दिया था। जिसके बाद कांग्रेस ने भी गठबंधन से किनारा कर लिया। ऐसे में इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस और BAP के बीच त्रिकोणीय और रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

इस सीट का इतिहास

चौरासी विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव 2018 और 2023 में भारतीय आदिवासी पार्टी के वर्तमान सांसद व तत्कालीन प्रत्याशी राजकुमार रोत ने जीत दर्ज की थी। रोत ने भाजपा प्रत्याशी सुशील कटारा को भारी मतों से हराकर 1 लाख 11 हजार एक सौ पचास मत प्राप्त किए थे।