Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: राजधानी जयपुर में आज होगी पानी की किल्लत, बीसलपुर पानी सप्लाई 6 घंटें रहेंगी बंद

 
Rajasthan Big News: राजधानी जयपुर में आज होगी पानी की किल्लत, बीसलपुर पानी सप्लाई 6 घंटें रहेंगी बंद

जयपुर न्यूज डेस्क। आज राधानी जयपुर में पानी की किल्लत देखने को मिल सकती है। बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना के ट्रांसमिशन लाईन में लीकेज होने के कारण 18 मई गुरुवार को जयपुर शहर के कई इलाकों में 6 घंटे तक पानी की सप्लाई बंद रखी जाएगी। लीकेज को ठीक करने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मरम्मत का कार्य किया जाएगा।पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता आर. सी. मीणा ने बताया- जयपुर शहर के लिए सूरजपुरा पम्पिंग स्टेशन से बालावाला पम्पिंग स्टेशन तक 2300 एम.एम व्यास की पाईप लाईन बिछी हुई है। इस ट्रांसमिशन लाईन में चैनेज 78 कि.मी. राइजिंग मैन पर 400 एम. एम. व्यास के स्कोर वाल्व में लीकेज होने के कारण 18 मई को सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

श्रीगंगानगर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी की बड़ी साजिश का किया खुलासा, ड्रोन के जरिए भेजी गई 25 करोड़ की हेरोइन पकड़ी

01

जिसके कारण जयपुर शहर के प्रमुख इलाकों में सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। आमजन को असुविधा न हो इसके लिए पहले से हीं पानी की समुचित मात्रा भण्डारण कर लें। शुक्रवार से पानी की सप्लाई नियमित रूप से सुचारू कर दी जायेगी। इसके अलावा बालावाला पम्पिंग स्टेशन के पंप नंबर 9 पर 600 एमएम व्यास के वाल्व को बदलने का कार्य एवं जैकब रोड सिविल लाइंस पर जेडीए द्वारा बनाए जा रहे आर.ओ. बी. के अलाइनमेंट में आ रही पुरानी 600 एमएम व्यास की लाइन को भी बंद किया जायेगा। ट्रांसमिशन लाईन के लीकेज की मरम्मत के लिए न्यूनतम 6 घण्टे का शटडाउन लिया जाएगा। वहीं चार दीवारी क्षेत्र की सम्पूर्ण सांयकालीन जलापूर्ति नियमित रूप से सुचारू की जायेगी।

प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में जारी किया अलर्ट

01

जयपुर शहर में मुख्यतः प्रताप नगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाईन, ज्योति नगर शान्ति नगर, सिन्धी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर ट्रक स्टेण्ड, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर ऑफिसर केम्पस, झोटवाडा, वी.के.आई.. विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालबाडी, बनीपार्क, अम्बाबाडी, जगतपुरा, खोनागोरियान, इन्दिरा गाँधी नगर, मुहाना मोड, जामडोली, सुभाष नगर और गोविंद नगर क्षेत्र में सांयकालीन पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।