Jaipur राजस्थान विधानसभा-2023: 68 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट
जयपुर न्यूज़ डेस्क निर्वाचन विभाग ने मंगलवार को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन कर दिया। प्रदेश में इस बार 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता हैं, जो पिछले विधानसभा चुनाव से 51 लाख 42 हजार 152 अधिक हैं। थर्ड जेंडर वाले कुल मतदाता 624 हैं। कुल मतदाताओं में 18 से 23 साल के 68 लाख युवा मतदाता ऐसे हैं, जो पिछले विधानसभा चुनाव के बाद मतदाता बनने के लिए पात्र हुए हैं। इनमें से 2 लाख 71 हजार 647 ने इसी साल 18 साल की आयु पूरी की है। जहां तक पांच साल में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी का सवाल है, पुरूषों में 25 लाख 13 हजार 849 और महिलाओं में 24 लाख 86 हजार 458 की वृद्धि हुई। विधान्रसभा क्षेत्रवार सर्वाधिक बढ़ोतरी जयपुर जिले के झोटवाड़ा क्षेत्र में 66 हजार 625 हुई, वहीं जयपुर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 563 मतदाता कम हुए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मंगलवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 4 से 27 अक्टूबर के बीच जोड़े गए 2 लाख 88 हजार 37 मतदाताओं सहित मंगलवार को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में प्रति एक हजार पुरुषों की तुलना में 921 महिलाएं हैं।
होम वोटिंग 15 से 19 नवम्बर तक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के कुल 11 लाख 72 हजार 260 एवं 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 16849 मतदाता हैं। इसी प्रकार कुल 5 लाख 60 हजार 425 मतदाता विशेष योग्यजन हैं। इनमें से होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले मतदाता पोस्टल बैलेट के जरिए 15 नवम्बर से 19 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे और इस दौरान कोई घर पर नहीं मिलेगा तो 20-21 नवम्बर को उसके यहां विशेष मतदान टीम जाएगी। अनिवार्य सेवाओं वाले मतदाताओं का 19 से 21 नवम्बर के बीच मतदान होगा।
-मतदान केन्द्र की संख्या 52 हजार 139, जिनमें 383 सहायक मतदान केन्द्र शामिल।
-15 से 20 नवम्बर के बीच सील होंगी ईवीएम