Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मी तेज, सचिन पायलट ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

 
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मी तेज, सचिन पायलट ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टिया अब तैयारियों में जुट गई है। राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कर्नाटक पहुंचे है। इस दौरान सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। एक प्रेस वार्ता के दौरान सवालों का जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सही समय पर निर्णय लेगी। साथ ही सचिन पायलट ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार का दूसरा इंजन सीज़ होगा। 

सिरोही में भगवान शिव का विश्व प्रसिद्ध मंदिर, जहां होती है अंगूठे की पूजा

01

जब सचिन पायलट से पूछा गया कि क्या उन्हे सीएम फेस बनना चाहिए ? इसके जवाब में पायलट ने कहा कि पार्टी सही समय पर सही फैसला लेगी। सचिन पायलट ने कहा कि हम सबका सामूहिक उद्देश्य यही है कि 2023 में हम एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बना सकें। सरकार रिपीट हो। सचिन पायलट ने ये भी कहा कि मैंने पार्टी सुझाव दे दिए हैं। जिन पर सही समय पर फैसला होगा। पिछले 30 साल से सरकार बदलने की परिपाटी चली आ रही है। उसे हम बदलेंगे। दिल्ली में हमने तीन बार सरकार बना चुके हैं। मैं राजस्थान के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं क्योंकि जयपुर में बात कर चुका हूं। पायलट ने कहा कि हमको जो करना है या जो नहीं करना है। वो पार्टी नेतृत्व ही तय करेगा।

मंत्री महेश जोशी ने दिया मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा, प्रदेश के सियासी गलियारो में हलचल तेज

01


पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार का एक इंजन शिमला में सीज किया था। दूसरा इंजन कर्नाटक में सीज करेंगे। कर्नाटक में भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार ही बनेगी। पायलट ने कहा कि बीजेपी को चुनाव के समय हिंदू-मुस्लिम याद आ रहे हैं। देश की जनता अब बीजेपी को जान चुकी है। अब लोग इनके झांसे में नहीं आएंगे। पायलट ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का दूसरा इंजन कर्नाटक में सीज़ होगा।