Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने में खेला बड़ा दांव, विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान को दी एक्सप्रेसवे की सौगात

 
Rajasthan Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने में खेला बड़ा दांव, विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान को दी एक्सप्रेसवे की सौगात

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल दिसबंर माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले है और ऐसे में अब बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ चुकी है। राजस्थान में विधानसभा के चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी भी राजस्थान के दौरे कर राजस्थान बीजेपी को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हुए है। पीएम मोदी ने भीलवाड़ा के बाद एक बार फिर दौसा जिले का दौरा किया है। पीएम मोदी ने राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली—मुबंई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन कल 12 फरवरी को किया है। चुनावों से पहले पीएम मोदी ने राजस्थान को एक्सप्रेसवे की बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी का यह दांव आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान बीजेपी को मजबूत बनाने में मददगार साबित होंगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के दौसा से ही पूरे प्रदेश को साधने की एक नए तरीके से कोशिश की है। 

असम का राज्यपाल बने गुलाब चंद कटारिया के घर लगा बधाई देने वालों का तांता, कटारिया ने कही यह बड़ी बात

01


दिल्ली—मुंबई एक्सप्रेसवे के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में अब उद्योग लगाना और आसान हो जायेगा। उन्होंने राजस्थान की कनेक्टविटी बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि तारंगा हिल से अम्बाजी होते हुए आबू रोड तक नई रेल लाइन का काम शुरू हो चुका है। इस रेल लाइन की मांग पिछले 100 साल से की जा रही थी, जो अब बीजेपी सरकार ने ही पूरी की है। उदयपुर से अहमदाबाद के बीच रेल लाइन को भी ब्रॉड गेज में बदलने का काम हम पूरा कर चुके हैं। इससे मेवाड़ क्षेत्र गुजरात के अन्य भाग से जुड़ गया है। उन्होंने इसे मेवाड़ के लिए उपयुक्त बताया है। दिल्ली और मुंबई एक्सप्रेस के बहाने पीएम ने कोटा, बूंदी और जयपुर को साधा है। उन्होंने जयपुर के लिए भी कई बातें कह दीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली से जयपुर की दूरी कम हो जाएगी। इससे व्यवसाय को फायदा मिलेगा। युवाओं के लिए नया रास्ता खुलेगा। युवा और पर्यटन दोनों आगे बढ़ेंगे। इस दौरान उन्होंने जयपुर और दिल्ली के पुराने मार्ग को भी बेहतर करने की बात कही है।

प्रदेश का फिर बदला मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट के चलते फिर सर्दी के बढ़ने के आसार

01


पीएम मोदी ने यही से दक्षिण राजस्थान के जिलों को भी साधने की कोशिश की है। उन्होंने प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा के मोटे आनाज की चर्चा की है है। उन्होंने कहा मोटे आनाज जैसे श्रीअन्न सावा, श्रीअन्न कोदो, श्रीअन्न कुटकी का भी स्वाद कुछ कम नहीं होता है। इनके लिए पूरी दुनिया में बाजार बनाया जा रहा है। इससे यहां के छोटे आनाज उत्पादक को फायदा मिलेगा है। बता दें कि पीएम मोदी की दौसा जिले के धनावड में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था। जहां से पीएम मोदी ने मीणा वोटर्स के साथ गुर्जर वोटर्स को भी साधने का काम किया है। पूर्वी राजस्थान में बीजेपी को पिछले चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा था।