Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: सीएम गहलोत ने चुनावों से पहले दी कई बड़ी सौगाते, नए जिले बनाए जाने के साथ की कई घोषणाएं

 
Rajasthan Assembly Election 2023: सीएम गहलोत ने चुनावों से पहले दी कई बड़ी सौगाते, नए जिले बनाए जाने के साथ की कई घोषणाएं

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा दांव खेलते हुए कल विधानसभा बजट सत्र के दौरान राज्य के लिए कई सौगाते देकर राजनीतिक हलचल को बढ़ा दिया है। सीएम ने नए जिले बनाने के प्रस्ताव की मांग को मंजूरी देते हुए कई बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में हरीश चौधरी की मांग, 250 की आबादी वाले गांवों को सड़कों से जोड़ने का ऐलान किया। तो सतीश पूनिया के विधानसभा क्षेत्र आमेर समेत कई जगह कॉलेजों की घोषणा की है। साथ ही 500 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने और पुजारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा भी हुई। इसके अलावा मदरसा पैराटीचर्स के पद भरे जाएंगे।

वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा— नए जिलों की घोषणा कांग्रेस की व्यक्तिगत राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति

01


विधानसभा में सीएम अशोक गहलोत यह बड़ी घोषणा की है—

सीएम गहलोत ने नए जिले जिले बनाने की मांग को मंजूरी देते हुए 19 जिलो के गठन की घोषणा की है। जिसमें बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना, कुचामन, डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली, खैरथल, बहरोड़, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, शाहपुरा का नया जिला बनाया जायेंगा। इसके अलावा तीन नए संभाग की घोषणा हुई है। जिसमें बांसवाड़ा, पाली, सीकर अब संभाग बनायेंगे जायेंगे।

तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों में नुकसान, राज्य में बिजली गिरने से 6 लोगों की हुई मौत

01

प्रदेश में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसका वितरण रक्षाबंधन से शुरु होगा। पहले चरण में चिरंजीवी परिवारों की 10वीं 12वीं छात्राओं को, विधवा महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।सीएम गहलोत ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए मार्च 2023 से कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही समस्त पेंशन परिलाभों की घोषणा की है। चिरंजीवी योजना के तहत 30 मार्च से ही प्रदेश में 25 लाख तक मुफ्त ईलाज की योजना शुरू होगी।राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा में 40 हैंडपम्प और 40 ट्यूबवेल की घोषणा की है। प्रदेश की पंजीकृत गौशालाओं में ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे। 

01

500 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किए जाएंगे। उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर का विकास किया जाएगा। इसके लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। राजस्थान में दो लाख परिवार घरेलू बिजली कनेक्शन से वंचित रह गए। अगले दो वर्षों में एक लाख करोड़ की लागत से कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।राज्य में नवगठित 44 नगर पालिकाओं के मास्टर प्लान बनाए जाएंगे। प्रदेश के उन गांवों को भी सड़कों से जोड़ा जाएगा जहां की आबादी सिर्फ 250 ही है। इससे पहले ये प्रावधान 500 की आबादी वाले गांवों के लिए ही था। जयपुर हैरिटेज की जीर्ण शीर्ण सीवरेज लाइनों को ठीक कराया जाएगा। राजस्थान ड्रग फॉम्यूस्यूटिकल को सरकारी कम्पनी बनाने की घोषणा की गई है। संभाग स्तर पर खेल प्रबंधक, जिला स्तर पर सहायक खेल प्रबंधक के पद सृजित किए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों की घोषणा से राजस्थान में अब कुल 50 जिले हो गए है। सीकर, बांसवाड़ा और पाली के संभाग बनने से राजस्थान में अब कुल 10 संभाग हो गए है। सीएम गहलोत की इस घोषणा का विधानसभा में सभी विधायकों ने टेबल बजाकर स्वागत किया है।