Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों से पहले बेनिवाल ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, बजट लेकर कही यह बात

 
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों से पहले बेनिवाल ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, बजट लेकर कही यह बात

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस के साथ अन्य राजनीतिक पार्टिया इसकी तैयारियों में जुट गई है। विधानसभा चुनावों से पहले नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा। बीती शाम बीकानेर आए बेनीवाल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार को बजरी माफिया चला रहे हैं। राज्य में सरकार के इशारे पर अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। मंत्रियों के संरक्षण में अवैध खनन बढ़ रहा है। बजरी माफिया के खिलाफ अगर मामला भी दर्ज कराना होता है, तो मुख्यमंत्री कार्यालय से स्वीकृति लेनी पड़ती है।

कोटा के इंडस्ट्रियल क्षेत्र में हुआ जहरीली गैस का रिसाव, इलाके में मंचा हडकंप

01

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि प्रदेश में हो रहे अवैध खनन पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अवैध खनन सरकार के इशारे पर ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि माफिया बॉर्डर तक पहुंच चुके हैं। बेनीवाल ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की। उनका कहना है कि सीबीआई जांच से ही स्पष्ट होगा कि सरकार के कौन-कौन मंत्री इसमें शामिल हैं।

दिल्ली—मुबंई एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, हाई स्पीड एक्सप्रेसवे पर लापवाही से जुगाड़ और कार में भीषण टक्कर

01


बजट को लेकर भी सांसद ने जमकर भड़ास निकाली। बजट की घोषणाओं को लेकर उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं से जनता का भला नहीं होने वाला। राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार दोनों के ही बजट में सिर्फ थोथी घोषणाएं की गईं हैं। केंद्र सरकार के बजट में तो राजस्थान का नाम तक नहीं है। आगे की क्या ही उम्मीद की जाए। बजट की बातों के दौरान ही उन्होंने बजरी की दरें सस्ती करने, स्टेट हाईवे को टोल टैक्स से मुक्त करने पर बल दिया। बेनीवाल ने कहा कि स्टेट टोल टैक्स को तो समाप्त कर देना चाहिए। टोल टैक्स से लूटा जा रहा है। सचिन पायलट के बारे में बेनीवाल ने कहा कि पायलट को अब अलग से पार्टी बनानी चाहिए।