Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले फिर राजस्थान दौरे पर आ रहें अमित शाह, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू की तैयारियां

 
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले फिर राजस्थान दौरे पर आ रहें अमित शाह, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू की तैयारियां

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव है और अब बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड पर आ चुकी है। बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव की कमान चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी को सौपी है और संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया है। वहीं विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह एक बार फिर जीत का मंत्र देने राजस्थान के दौरे पर आ रहे है। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया भी भरतपुर के काफी दौरे किये थे। जनाक्रोश रथ यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलाई गई उसके बाद हल्ला बोल जनाक्रोश और मिनी सचिवालय का घेराव किया अब 15 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भरतपुर आ रहे है। 

जयपुर से दिल्ली के बीच आज शुरू होंगी वंदे भारत ट्रेन, जाने किन-किन स्टाॅप पर होंगा ठहराव

01

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियों के लिए बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर सहित जिले के कार्यकर्ता मौजूद रहे है। जानकारी के अनुसार अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी है।  इसके तहत भरतपुर के सभी दरवाजे और चौराहों को सजाया जायेगा। अमित शाह भरतपुर संभाग के बूथ विजय संकल्प को सम्बोधित करेंगे. बीजेपी का संभाग स्तरीय बैठक भरतपुर के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। 

राजस्थान में आज फिर कई जिलों में छाएं रहेंगे बादल, मौसम विभाग ने इस बार भीषण गर्मी का जारी किया अलर्ट

01

बीजेपी के संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने बताया कि है कि भरतपुर जिले के दौरे पर अमित शाह आ रहे है।  गृहमंत्री अमित शाह संभाग के बूथ विजय संकल्प को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रही है। गृहमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।  राजस्थान में जोधपुर और हनुमानगढ़ के बाद प्रदेश में तीसरा बूथ सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।  बीजेपी चुनावी तैयारी और संगठन की मजबूती के लिए हर सीनियर नेता के साथ बूथ सम्मेलन कर रही है।  लोकसभा प्रवास योजना के तहत दौसा और नागौर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक भी अमित शाह के साथ होगी।  जिसके बाद बूथ के कार्यकर्ताओं को अमित शाह संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारी की जा रही है।