राजस्थान में बारिश का कहर, किसानों की महेनत पर फिरा पानी, फसलें खराब
जयपुर न्यूज़ डेस्क, सब्जी के साथ अक्सर मुफ्त में मिलने वाला धनिया अब महंगाई की वजह से वीआइपी हो गया है। दरअसल जयपुर सहित अन्य जिलों, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में तेज बारिश से धनिये की फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। ऐसे में मुहाना मंडी में सब्जी विक्रेताओं की ओर से धनिया बेंगलूरु से हवाई जहाज से मंगवाया जा रहा है। वहीं इसके दाम भी सेब, कीवी के बराबर पहुंच रहे हैं। साथ ही ठेलों पर धनिया मुफ्त में नहीं मिलने से महिलाएं भी परेशान हैं। कम से कम 50 से 60 किलो धनिया एक व्यापारी को मंगवाना पड़ता है। पहले जहां 25 से 30 टन माल धनिया मंडी में रोज बिकता था। अब महज इसकी खपत दो टन के आसपास ही रह गई है। जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि आगामी दिनों में कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
खुदरा में 400 रुपए प्रति किलो तक
जयपुर शहर में मंडियों के अलावा ठेलों और सी स्कीम, राजापार्क, वैशालीनगर सहित अन्य जगहों पर खुदरा बाजार में धनिया की कीमत 400 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।
60 रु./किलो किराया
मुहाना मंडी के धनिया के थोक विक्रेता इंद्र कुमार सैनी ने बताया कि त्योहारी सीजन में धनिया की मांग है, लेकिन खेतों में पानी भरने से फसल पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। ऐसे में बेंगलूरु से धनिया मंगवाया जा रहा है। थोक कीमत 160 से 250 रुपए प्रति किलो है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश जारी है। जयपुर तक हवाई जहाज का कार्गों में किराया 60 रुपए प्रति किलो तक लग रहा है।