राजस्थान में बारिश जारी, जयपुर सहित इन जगहों पर 3 घंटों में गरजेंगे मेघ, येलो अलर्ट जारी
जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में सितंबर महीने में भी भारी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को जयपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, टोंक, जोधपुर और बाड़मेर जिले में भारी बारिश हुई। बूंदी जिले में अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश बूंदी के नैनवा में 141 मिलीमीटर (पौने 6 इंच) बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में 90.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर में गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदला और करीब एक घंटे में 2 इंच पानी बरसा और राजधानी में देर रात तक बारिश होती रही। इधर, बूंदी के नैनवां में बुधवार रात को ढाई घण्टे में हुई पौने 6 इंच बारिश होने से दुगारी के कनकसागर बांध पर ढाई फीट की चादर चलने से चादर का पानी गांव में घुस जाने से बाढ़ के हालात बने हुए है। गांव की गलिया, मकान, दुकाने और रास्तों में चार फीट पानी भरा हुआ है।
बीसलपुर अब गेट खोलने की तैयारी… अलर्ट जारी
बीसलपुर बांध का गेज शुक्रवार सुबह 8 बजे 315.49 आर एल मीटर दर्ज किया गया। ऐसे में बांध लबालब होने से मात्र 01 सेंटीमीटर ही खाली रह गया है। माना जा रहा है कि आने वाले 2 घंटे में बांध पूरी तरह लबालब हो जाएगा और बांध के गेट सुबह 9 से 10 बजे के बीच खोले जा सकते है। गेट संख्या 8 व 9 से पानी की निकासी की जाएगी। खास बात ये है कि बीसलपुर बांध के इतिहास में सातवीं बार ऐसा होगा।
इन जिलों में अगले 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए नागौर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, भरतपुर, अलवर और बूंदी जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।