Aapka Rajasthan

Jaipur सहित पूरे Rajasthjan में बारिश का अलर्ट जारी, जानें ताजा अपडेट

 
Jaipur सहित पूरे Rajasthjan में बारिश का अलर्ट जारी, जानें ताजा अपडेट

जयपुर न्यूज़ डेस्क,  मानसून सक्रिय होने के बाद राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को बीते 24 घंटे में मेवाड़ क्षेत्र में भारी बारिश दर्ज की गई। उदयपुर, डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर चला। वहीं, जयपुर में देर रात से रुक-रुककर हो रही बारिश का दौर बुधवार सुबह तक बना रहा। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के 31 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने सात सितंबर तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 115 मिलीमीटर यानी चार इंच दर्ज की गई। इसके अलावा बाड़मेर के गुडामालानी में 96, भीलवाड़ा के जैतपुरा में 133, बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 101, डूंगरपुर के देवल में 103, फलौदी में 82, उदयपुर के बडगांव में 87 और डूंगरपुर में 61.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अजमेर में भी मंगलवार को जमकर बारिश हुई।

अच्छी बारिश के चलते कई बांध लबालब

उदयपुर में भारी बारिश के चलते सीसारमा नदी उफान पर है। बूझड़ा नदी में भी बहाव तेज हो गया है। सीसारमा नदी से पानी की आवक तेज होने पर स्वरूपसागर के 4 गेट 6-6 इंच तक खोले गए। ऐसे में आयड़ नदी इस सीजन में पहली बार वेग से बहने लगी। वहीं, भीलवाड़ा व खेराड़ क्षेत्र में हुई बारिश के बाद बूंदी जिले के गुढ़ा बांध के चार गेट चार-चार फीट खोलकर पानी निकासी की जा रही है। इसके अलावा बांसवाड़ा में अच्छी बारिश के चलते माही-स्वरूप-उदयसागर के 4 गेट एक-एक मीटर खोले गए।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालोर और पाली में भारी बारिश की संभावना जताई है।  साथ ही अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर और पाली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।