Aapka Rajasthan

IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच बन सकते हैं राहुल द्रविड़, सीक्रेट कॉन्ट्रैक्ट में हुआ बड़ा खुलासा

 
IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच बन सकते हैं राहुल द्रविड़, सीक्रेट कॉन्ट्रैक्ट में हुआ बड़ा खुलासा

जयपुर न्यूज़ डेस्क, भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ बतौर मुख्य कोच (Head Coach) जुड़ सकते हैं. इस साल जून में बारबाडोस में 2024 पुरुष टी20 विश्व कप  जीतने के बाद भारत की पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल भी सफल रहा है. उनकी देखरेख में ही भारत ने टी-20 विश्व कप 2024 जीता था. इसी के साथ टीम इंडिया के साथ उनके कोचिंग कार्यकाल का अंत यादगार रहा.

'कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर चुके हैं द्रविड़'

ईएसपीएनक्रिकइन्फो को पता चला है कि द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और बड़ी नीलामी से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन पर भी फ्रेंचाइजी के साथ उनकी चर्चा हो चुकी है. टीम के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन का द्रविड़ के साथ लम्बे समय से पेशेवर रिश्ता रहा है. सैमसन का शुरुआती करियर द्रविड़ की ही देखरेख में उभरा था. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, द्रविड़ ने 2014 और 2015 के आईपीएल सत्रों में टीम के मेंटॉर के रूप में काम किया. इससे पहले कि वह 2019 में एनसीए के निदेशक बनने तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ वही भूमिका निभाते रहे.

राजस्थान के साथ द्रविड़ के पुराने संबंध

राजस्थान के साथ द्रविड़ का पुराना संबंध रहा है. वह आईपीएल में राजस्थान की कप्तानी (2012 और 2013) करने के साथ साथ उनके मेंटॉर (2014 और 2015) की भी भूमिका निभा चुके हैं. इसके बाद उन्होंने 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) का रुख किया था. 2019 में वह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख बने थे. 2021 में वह भारतीय टीम के मुख्य कोच बने थे और उनके ही कार्यकाल में भारतीय टीम ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त किया.

विक्रम राठौर का नाम भी लिस्ट में शामिल

बताया जा रहा है कि आरआर की टीम विक्रम राठौर (Vikram Rathour) को भी द्रविड़ के सहायक कोचों में शामिल कर सकती है. राठौर पूर्व में भारतीय टीम के चयनकर्ता रहने के साथ ही एनसीए में द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके थे. जबकि बतौर भारतीय कोच द्रविड़ के कार्यकाल में राठौर ने भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच की भी भूमिका निभाई थी. टीम के मौजूदा क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा इस भूमिका में फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे. आरआर ने 2008 में आईपीएल के प्रथम सीजन के बाद से ही कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. हालांकि, साल 2022 में टीम उप-विजेता थी. 2023 में वह प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर पाए जबकि 2024 में वह दूसरे क्वालीफायर में बाहर हो गए.