Aapka Rajasthan

Jaipur ईआरसी-ईलाइसेंस को बढ़ावा देने के लिए पीवीसी कार्ड कियोस्क बंद कर दिए गए

 
Jaipur ईआरसी-ईलाइसेंस को बढ़ावा देने के लिए पीवीसी कार्ड कियोस्क बंद कर दिए गए

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर परिवहन विभाग ने ई-आरसी व लाइसेंस व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 30 रुपए में प्रिंट वाली पीवीसी सुविधा को बंद कर दिया है। एआरटीओ जयपुर प्रथम प्रकाश टेलयानी ने बताया कि विभाग ने 1 अप्रैल से ई-आरसी और लाइसेंस की सुविधा शुरू की है। इसी के चलते 1 अप्रैल से स्मार्ट आरसी और लाइसेंस की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है। लोगों को ई-आरसी और ई-लाइसेंस कैसे होते हैं, यह पता चले इसलिए 30 दिन तक यानी 30 अप्रैल तक फ्री प्रिंट व 30 रुपए में पीवीसी कार्ड पर प्रिंट की सुविधा दी थी। इसके तहत वाहन चालकों को अब ट्रैफिक पुलिस को लाइसेंस और आरसी दिखाना जरूरी नहीं है, उन्हें सिर्फ ई-आरसी और ई-लाइसेंस दिखाना होगा।

Jaipur ई-लाइसेंस और ई-आरसी का पीवीसी प्रिंट लेने आने वाले लोग निराश लौट रहे

हालांकि विभाग का कहना है कि शहर के जगतपुरा, झालाना और विद्याधर नगर ऑफिसों में लगी पीवीसी ई-मित्र पर प्रिंट निकल रहे हैं, लेकिन एक बार में लोड करने की क्षमता 25 कार्ड की ही है। ऐसे में ये जल्द खत्म हो जाते हैं। इसके बाद अगर स्लॉट रिफिल नहीं किया तो पीवीसी कार्ड प्रिंट नहीं होते। इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए टेंडर जरूरी है, जो विभाग खत्म कर चुका है।