Aapka Rajasthan

Jaipur में भगवान आदिनाथ कल्याणक महोत्सव पर मंडल विधान पूजा के बाद निकलेगी शोभायात्रा

 
Jaipur में भगवान आदिनाथ कल्याणक महोत्सव पर मंडल विधान पूजा के बाद निकलेगी शोभायात्रा
जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर  जैन धर्म के प्रवर्तक और पहले तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव बुधवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर के 250 से अधिक दिगंबर जैन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना होगी। मंडल विधान पूजा के बाद शोभायात्रा निकलेगी। इसके अलावा भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान व महाआरती सहित अन्य धार्मिक आयोजन भी होंगे। मंगलवार शाम को महाआरती व भक्ति संध्या सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। राजस्थान जैन सभा की ओर से बुधवार शाम 6.30 बजे नारायण सिंह तिराहा स्थित भट्टारक जी की नसियां में 48 मंडलीय भक्तामर स्तोत्र दीप महाअर्चना होगी। आयोजन में शहर की 48 कॉलोनियों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। सांगानेर स्थित संघीजी जैन मंदिर में मंगलवार से आचार्य सुनीलसागर ससंघ के सान्निध्य में दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।

प्रताप नगर, सेक्टर आठ स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिका विज्ञाश्री ससंघ का सोमवार को प्रवेश हुआ। महेश सेठी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने पाद प्रक्षालन कर ससंघ की आरती की। यहां प्रताप नगर में विराजमान आर्यिका विशेषमति और आर्यिका विज्ञाश्री का मिलन हुआ। आर्यिका ससंघ विहार कर कल्याण नगर पहुंचा। कमलेश जैन, महेंद्र जैन, जिनेंद्र जैन , त्रिलोक चंद, अमन, पूरण, बाबूलाल जैन व बाबूलाल इटूंडा मौजूद रहे।

मानसरोवर, थड़ी मार्केट स्थित दिगंबर जैन मंदिर में सोमवार को आचार्य सुनील सागर का प्रवेश हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष पवन जैन ने बताया कि आचार्य के सान्निध्य में मंगलवार को वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव होगा। भगवान ऋषभदेव जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ सोमवार को तारों की कूंट स्थित जैन मंदिर पहुंचा। यहां समाजजन ने रथ की अगवानी की। पं. अकलंक जैन शास्त्री, नवीन जैन, धनेश सेठी मौजूद रहे। गौरतलब है कि पहले तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव, दूसरे तीर्थंकर अजितनाथ, चौथे तीर्थंकर अभिनन्दन नाथ, पांचवें तीर्थंकर भगवान सुमतिनाथ एवं 14वें तीर्थंकर भगवान अनन्त नाथ की जन्मभूमि अयोध्या है।