Aapka Rajasthan

Jaipur रावत पब्लिक स्कूल की प्राचार्या "द्रोणाचार्य सम्मान" से किया सम्मानित

 
Jaipur रावत पब्लिक स्कूल की प्राचार्या "द्रोणाचार्य सम्मान" से किया सम्मानित

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर की प्राचार्या मैत्रेयी शुक्ला को राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा "द्रोणाचार्य सम्मान" समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक दिवस के पूर्व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए चयनित प्रिंसिपल व टीचर्स को सम्मानित किया गया। रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बीएस रावत ने प्राचार्या को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रावत पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मैत्रेयी शुक्ला को द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित किया गया। - Dainik Bhaskar

रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर की प्रगति हेतु उनका योगदान प्रशंसनीय है। शुक्ला को इससे पूर्व अनेक बार रावत एजुकेशनल ग्रुप द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय संपूर्ण मैनेजमेंट टीम व स्टाफ मेंबर्स को दिया।