Aapka Rajasthan

Pratap Singh Khachariawas: प्रताप सिंह खाचरियावास की राठौड़ को नसीहत, कहा— अगर RTDC को घाटे से उबारना है तो बीयर पिलाओ

 
Pratap Singh Khachariawas: प्रताप सिंह खाचरियावास की राठौड़ को नसीहत, कहा— अगर RTDC को घाटे से उबारना है तो बीयर पिलाओ

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव के होने वाले है। ऐसे में राजस्थान में अब चुनावी सरगर्मिया तेज हो गर्ई है। इसी बीच राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बड़ा बयान सामने आया है। प्रतापसिंह खाचरियावास ने आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड को बड़ी नसीहत दी है। राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने जयपुर के खासा कोठी होटल गणगौर के रिनोवेशन के उद्घाटन में पहुंच कर कहा कि राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का नाम पीने और पिलाने के लिए ही मशहूर था। खाचरियावास ने कहा कि पहले तो बीयर आप ही बेच रहे थे। वापस बीयर बेचने लग जाओ। आपका काम वैसे ही चल जाएगा। इतने पैसे आएंगे कि गिनती ही नहीं हो सकेगी। यहीं नहीं मंत्री ने कहा कि रिनोवेशन करने से ही आरटीडीसी के होटल्स नहीं चलेंगे। हमें अपनी नीतियों में भी बदलाव करना होगा।

प्रदेश का फिर बदला मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट के चलते फिर सर्दी के बढ़ने के आसार

01

प्रतापसिंह खाचरियावास ने मंत्री ने कहा कि जैसे फाइव स्टार होटल्स में डिमांड के हिसाब से रेट कम और ज्यादा होता है। उसी तर्ज पर आरटीडीसी को भी होटल्स के रेट कम और ज्यादा करने पड़ेंगे। हमें भी पैकेज के तौर पर अपने होटल को ऑनलाइन बेचना पड़ेगा। तभी हम सक्सेसफुल हो सकेंगे। साथ ही ये भी कहा कि ने कहा है कि होटल्स में ज्यादातर लोग पीने वाले ही आते हैं ऐसे में अगर होटल में बार नहीं होगा, तो कौन आएगा। साथ ही मंत्री खाचरियावास ने कहा कि अशोक गहलोत को पता है, पिछली बार चुनाव में कर्मचारियों ने उनका नुकसान कर दिया था। इस बार तो कर्मचारियों के लिए ही सब कुछ किया जा रहा है। जो कर्मचारी बाकी रह गए हैं, वो चिंता ना करें।

राजस्थान में बढ़ने लगा पारा, अब इन जिलों में दिखाई देंगा गर्मी का असर

01


वहीं कार्यक्रम में मौजूद राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि 1 साल पहले जब मैं आरटीडीसी का चेयरमैन बना था तब पर्यटन विभाग और आरटीडसी सास-बहू की तरह लड़ते थे। एक साल में हालात बदल गए हैं। पर्यटन मंत्री और अधिकारियों ने पूरा सहयोग दिया है और उसी का नतीजा है कि अब सासू, मां बन चुकी है, और बहू बेटी की तरह काम करने लगी है। इसलिए मुझे लगता है कि अब आरटीडीसी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा।