Aapka Rajasthan

Jaipur प्रतापपुरा में 63 विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिका और बरना में स्कूल बैग बांटे

 
Jaipur प्रतापपुरा में 63 विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिका और बरना में स्कूल बैग बांटे

जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुरा कला में उत्कर्ष सेवा संस्थान की ओर से विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के 63 बालक बालिकाओं को अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की गई। विकास संस्थान के विकास अग्रवाल की ओर से प्रतिवर्ष क्षेत्र के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत सभी बालक बालिकाओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित की जाती है। कार्यक्रम में शिक्षाविद श्याम लाल बुनकर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामावतार जांगिड़, एसएमसी अध्यक्ष मालीराम वर्मा, अध्यापक अशोक कुमार बुनकर, रवि कुमार मीणा, अध्यापिका ईमरता कुमारी, वंदना राठौर, ममता आदि उपस्थित रहे।

इसी प्रकार बरना ग्राम पंचायत में समाज सेवक दोस्त फाउंडेशन की ओर से बरना ग्राम पंचायत के राजस्व ग्रामों में स्थित राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे 18 छात्र छात्राओं, जिनके जिनके माता पिता नहीं हैं, को स्कूल बैग, नोटबुक, पेन, पेंसिल वितरण की गई। फाउंडेशन के गोरधन मीणा ने बताया बरना के 11 छात्र छात्रा, श्रीपुरा के 5 और रघुनाथपुरा के 2 विद्यार्थियों को स्कूल बैग व सामग्री वितरण की गई। इस अवसर पर बरना प्रिंसिपल मंजू सोनी, श्रीपुरा प्रधानाध्यापक चंद प्रकाश वर्मा, रघुनाथपुरा प्रधानाध्यापक गजेन्द्र कुमार, छीतर आदि मौजूद रहे।