Aapka Rajasthan

Jaipur के मनोरोग केंद्र में पौषबड़ा महोत्सव का किया आयोजन

 
Jaipur के मनोरोग केंद्र में पौषबड़ा महोत्सव का किया आयोजन 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, हर वर्ष की तरह मनोचिकित्सा केंद्र, जयपुर के प्रांगण में पौषबड़ा महोत्सव डॉ. सूरेश गुप्ता द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ, विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर, जयपुर ज्योति खंडेलवाल तथा वरिष्ठ अतिथि सेवा भारती संस्थान के प्रांतीय संगठन मंत्री द्वारिका प्रसाद, प्रांतीय अध्यक्ष नवल किशोर तथा अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य मूलचंद सोनी ने मंच साझा किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोचिकित्सा केंद, जयपुर के अधीक्षक डॉ. ललित बत्रा ने की। कार्यक्रम में पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने संस्थान को ऑटोमैटिक रोटी मेकर उपलब्ध करवाने की घोषणा की। अतिथियों ने इस दौरान मनोचिकित्सा केंद्र, जयपुर के रोगियों के लिए दो व्हील चेयर उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम में डॉ. आईडी गुप्ता, डॉ० योगेश सतीजा, डॉ० सुनील शर्मा, डॉ. पिंकू सिंहा, अतुल गुप्ता (हेड कोच), लाल सिंह आदि चिकित्सक तथा मनोचिकित्सा केंद्र, जयपुर के सभी सहकर्मी मौजूद रहे।