Aapka Rajasthan

Jaipur सीजन की सबसे सस्ती सब्जी, मुहाना मंडी में आलू 5 रुपए किलो और टमाटर 2 रुपए किलो

 
Jaipur सीजन की सबसे सस्ती सब्जी, मुहाना मंडी में आलू 5 रुपए किलो और टमाटर 2 रुपए किलो
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  मुहाना मंडी में स्थानीय किसानों की सब्जियों की आवक होने से सीजन की सबसे सस्ती सब्जी बाजार में उपलब्ध है। नतीजा आवक ज्यादा होने के चलते सब्जियों को गोशाला में चारे के रूप में भेजा रहा है। मुहाना मंडी से रोज 2 से 3 ट्रैक्टर सब्जियां गोशाला में दान के लिए भेजे जा रही है।वहीं, शहर के खुदरा बाजार में सब्जियों के भाव आसाम छू रहे है। खुदरा बाजार में 10 रुपए प्रति किलो से सब्जियां शुरू है। अगर हम टमाटर के भाव की बात करें तो 15 रुपए किलो और आलू 20 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल रहा है। खुदरा बाजार में सब्जियों के भाव कम नहीं होने से दुकानदार अपनी चांदी कूट रहे है।

मंडी में सब्जियों के भाव

टमाटर ₹2 से ₹4 रुपए

फूलगोभी ₹2 से ₹5 रुपए

पत्ता गोभी ₹2 से ₹4 रुपए

लौकी₹5 से ₹10 रुपए

कद्दू 5 से ₹10 रुपए

बैंगन 8 से ₹10 रुपए

पालक ₹5 से 8 रुपए

धनिया₹8 से ₹10 रुपए

मैथी ₹8 से ₹10 रुपए

गाजर 8 से ₹10 रुपए

मटर 8 से ₹15 रुपए

नींबू 35 से ₹45 रुपए

अदरक 25 से ₹30 रुपए

मिर्ची 10 से ₹15 रुपए

खीरा 10 से ₹15 रुपए

ट्रैक्टर भर कर गोशाला में भेजी जा रही सब्जियां

जयपुर शहर के 50 किमी के एरिया से सब्जियों की आवक ज्यादा होने के कारण मंडी में सब्जियों के भाव कम है। इसके चलते रोज 2 से 3 ट्रैक्टर भर कर हरी सब्जियां गोशाला में भेजी जा रही है। इस बार सब्जियों की आवक ज्यादा होने का कारण अच्छी बारिश होना माना जा रहा है। सर्दियों के दिनों में सब्जियों भाव काफी कम होते है, लेकिन 1 महीने से ज्यादा भाव 1 से 5 रुपए प्रति किलो के बीच बने हुए है।