Aapka Rajasthan

किसान आंदोलन पुलिस ने हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा, इन जिलों में नेट बंद

 
किसान आंदोलन पुलिस ने हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा, इन जिलों में नेट बंद 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में भी किसान आंदोलन के चलते बीकानेर संभाग के तीन जिलों में इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं। इस दौरान हरियाणा-पंजाब बॉर्डर से लगे हुए तीन जिलों में अस्थाई रूप से इंटरनेट बंद किया गया है। इसके अलावा एतिहात के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से आंदोलन को देखते हुए पूरी नजर रखी जा रही है। इंटरनेट आज यानी 13 फरवरी की मध्य रात्रि तक निलंबित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इंटरनेट बंद के आदेश जारी

किसान आंदोलन को देखते हुए बीकानेर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने हरियाणा पंजाब बॉर्डर से लगे हुए तीन जिलों अनूपगढ़, लक्ष्मणगढ़ और सी गंगानगर में ऐतिहात के तौर पर अस्थाई रूप से इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इंटरनेट बंद की अवधि 12 फरवरी की मध्य रात्रि से 3 फरवरी की मध्य रात्रि तक जारी रहेगी। इसको लेकर संभागीय आयुक्त राजोरिया ने राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोक सुरक्षा में यह आदेश जारी किया है।

झुंझुनू पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई

किसान आंदोलन को देखते हुए झुंझुनू जिले में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं। इसको लेकर जिले की हरियाणा बॉर्डर पर भारी मात्रा में पुलिस सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इस दौरान पुलिस सोशल मीडिया के जरिए किसानों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। वहीं लोगों से कहा जा रहा है कि पंजाब हरियाणा में बहुत जरूरी काम होने पर ही जाए। ऐतिहात के तौर पर पुलिस ने झुंझुनू में सूरजगढ़ के पिलोद, पचेरी बॉर्डर और पिलानी में पीपली बॉर्डर पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं।