Jalore में पुलिस ने डेढ़ किलो अफीम दूध किया बरामद, 95 हजार रुपये नकद भी किया जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस अभियान जारी है। जिले की सांचोर थाना पुलिस ने ऑपरेशन भाईकाल के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.533 किलोग्राम अफीम का दूध और 95 हजार रुपए नकद जब्त किए। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर 23 अप्रेल की रात्रि को सांचोर क्षेत्र में दबिश दी गई। इस दौरान सांचोर निवासी जेताराम पुत्र सुखराम, रुगनाथजी पुत्र बाबूलाल व शंकरराम पुत्र दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1.533 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ।
आरोपी बाबूलाल से मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त से प्राप्त 95 हजार रुपए नकद और तोल उपकरण जब्त किए गए। इसके अलावा, आरोपियों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त अन्य सामग्री भी जब्त की गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ सांचोर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार आरोपी पहले भी मादक पदार्थ तस्करी के गंभीर मामलों में संलिप्त रहे हैं।
