Aapka Rajasthan

Jaipur स्कूल-कॉलेजों के पास नशा बेचने वालों को पुलिस ने दबोचा, 10 गिरफ्तार

 
Jaipur स्कूल-कॉलेजों के पास नशा बेचने वालों को पुलिस ने दबोचा, 10 गिरफ्तार

जयपुर न्यूज़ डेस्क, स्कूल-कॉलेज के पास स्टूडेंट्स को मादक पदा​र्थ बेचने की शिकायतों को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस ने गुरुवार को 8 ठिकानों पर छापेमारी कर 10 जनों को पकड़ लिया।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से भारी मात्रा में गांजा, डोडा-पोस्त व नशीली दवाइयां बरामद की है। जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट्स को नशा बेचने की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते एडिशनल एसपी रजनीश पुनियां व डिप्टी एसपी खलील अहमद के सुपरविजन में चन्दवाजी, रायसर, आंधी, जमवारामगढ़, मनोहरपुर, शाहपुरा, अमरसर व रेनवाल मांझी के थानाधिकारियों के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया था।

उक्त टीमों ने स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी के आस-पास संदिग्धों को पकड़ लिया। गिरफ्तार तस्कर रवि प्रकाश शर्मा व अरविंद शर्मा बोबाड़ी रायसर, सीताराम सैनी नाथावाला शाहपुरा व श्रवण रैगर चंदवाजी के रहने वाले है। पुलिस ने रवि से 2.5 किलो गांजा, 850 ग्राम डोडा, अरविन्द से 250 ग्राम गांजा, सीताराम से 18 ग्राम गांजा, श्रवण से 1088 ट्रोमाडोल कैप्सूल जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिए। मादक पदार्थ लाने व सप्लाई के संबंध में पूछताछ की जा रही है।