PM Modi इस महीने आएंगे राजस्थान, जानें आने की वजह
जयपुर न्यूज़ डेस्क, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अगस्त में राजस्थान का दौरा प्रस्तावित है। संभवत: प्रधानमंत्री 25 अगस्त को जोधपुर आ सकते हैं। वे हाईकोर्ट के 75 साल पूरे होने पर यहां आयोजित होने वाले समारोह में शिरकत करेंगे। राज्य सरकार इस दौरान पीएम से कुछ शिलान्यास और उद्घाटन भी करवाने की तैयारी में जुट गई है।
ईआरसीपी प्रोजेक्ट का कर सकते हैं शिलान्यास
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार पीएम मोदी से जोधपुर के प्रस्तावित कार्यक्रम के अलावा अलग से भी समय मांग रही है। पीएमओ से मंजूरी मिलती है तो जोधपुर के अलावा अन्य जगह पर राज्य सरकार कार्यक्रम करवा सकती है।
राज्य सरकार पहले ही पीएमओ को भेज चुकी प्रस्ताव
सबसे ज्यादा संभावना ईआरसीपी परियोजना के शिलान्यास की है। राज्य सरकार ने इस परियोजना के शिलान्यास के लिए ईसरदा बांध, दौसा, सवाईमाधोपुर जिले में खंडार तहसील की डूंगरी जगह को चिह्नित किया है। राज्य सरकार इससे जुड़ा प्रस्ताव पहले ही पीएमओ को भेज चुकी है।