Jaipur पीएम मोदी 25, तो राहुल गांधी 23 सितंबर को आएंगे जयपुर

जयपुर न्यूज़ डेस्क,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को जयपुर आएंगे. वे जयपुर के वाटिका रोड स्थित दादिया में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। बैठक की तैयारियों को लेकर पार्टी ने काम बांटना शुरू कर दिया है. दावा किया जा रहा है कि सभा में 2.60 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. शनिवार को सभा स्थल पर भूमि पूजन होगा।
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी 23 सितंबर को जयपुर आएंगे. वह मानसरोवर में बनने वाले प्रदेश कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हालांकि, जनसभा मानसरोवर में होगी या किसी अन्य स्थान पर, यह अभी तय नहीं हुआ है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. गौरतलब है कि राहुल से पहले उनकी बहन प्रियमका गांधी वाद्रा ने टोंक जिले के निवाई में एक जनसभा को संबोधित किया था.