Aapka Rajasthan

ज्योति मिर्धा के समर्थन में PM Modi, जानें क्या है कोई सियासी प्लान

 
ज्योति मिर्धा के समर्थन में PM Modi, जानें क्या है कोई सियासी प्लान 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की 'सुपर हॉट' सीट नागौर से एक बार फिर 'सुपर हॉट' अपडेट आया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हॉट सीट को साधने के लिए शनिवार 6 अप्रेल के लिए राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री का ये दौरा नागौर की धारा पर ना होकर अजमेर के पुष्कर में होना तय हुआ है। गौरतलब है कि नागौर लोकसभा सीट अजमेर संभाग में ही आती है, लिहाज़ा प्रधानमंत्री अपने पुष्कर सभा के ज़रिए अजमेर के साथ-साथ नागौर सीट को भी साधेंगे। यही नहीं इसी सभा से प्रधानमंत्री भीलवाड़ा और टोंक के मतदाताओं तक भी पहुंच बनाएंगे।

नागौर नहीं, अजमेर पर 'मुहर'

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे और यहां होने वाली सभाओं को लेकर केंद्रीय संगठन के नेताओं के बीच लगातार मंथन जारी है। जयपुर ग्रामीण की कोटपूतली सभा के बाद अब दो और सभाओं को फाइनल किया गया है। इसके तहत 5 अप्रेल को चूरू और उसके ठीक अगले ही दिन 6 अप्रेल को अजमेर लोकसभा सीट की पुष्कर में जनसभा रखी गई है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की पुष्कर में तय हुई सभा से पहले कई अन्य विकल्पों पर मंथन चला। इनमें अजमेर के ही मकराना और सुरसुरा के विकल्पों पर भी चर्चा होने की बात सामने आई। इसके अलावा नागौर में परबतसर और मंगलाना में सभा रखने पर भी विचार हुआ। लेकिन आखिरकार अजमेर संभाग में अजमेर के पुष्कर में प्रधानमंत्री की सभा पर मुहर लगी और नागौर इस दौरे से वंचित रह गया। बताया तो यहां तक जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागौर में ही दौरा करने को लेकर स्थानीय नेताओं और प्रशासन ने प्रारम्भिक तैयारियां करनी शुरू भी कर दीं थीं, लेकिन जब पुष्कर में सभा होने का आधिकारिक कार्यक्रम रिलीज़ हुआ तब जाकर तैयारियों पर विराम लगा।

सभी प्रत्याशी दिख सकते हैं एक मंच पर

जानकारी में ये भी सामने आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुष्कर की सभा के दौरान अजमेर संभाग में भाजपा के सभी लोकसभा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। अगर ऐसा हुआ तो प्रधानमंत्री के साथ एक ही मंच पर भाजपा के अजमेर प्रत्याशी भागीरथ चौधरी, नागौर प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा, भीलवाड़ा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल और टोंक-सवाई माधोपुर प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया की भी मौजूदगी दिख सकती है।

सबसे ज़्यादा डिमांड में प्रधानमंत्री

भाजपा प्रत्याशियों में सबसे ज़्यादा डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं की हो रही है। इसके लिए प्रत्याशी अपने दिल्ली तक के संपर्कों को भुनाने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी डिमांड में रहने वाले टॉप स्टार प्रचारकों में हैं।

इधर युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अप्रेल को पुष्कर आएंगे। उनका मेला मैदान में भाजपा के अजमेर सीट से प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। सभा की तैयारियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बुधवार को एसपीजी के अधिकारियों ने होटल पुष्कर सरोवर में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत व अन्य के साथ बैठक की तथा सभा स्थल व अस्थायी हेलीपैड का जायजा लेकर पुख्ता व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। एसपीजी के अधिकारियों ने एसपी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा सहित नगर पालिका, जलदाय, बिजली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ होटल सरोवर में बैठक ली।

भाजपा नेताओं का दौरा

प्रधानमंत्री की पुष्कर यात्रा को यात्रा को लेकर जल संसाधन मंत्री रावत, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, पुष्कर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक आदि ने मेला मैदान सभा स्थल का जायजा लिया तथा एसपीजी के अधिकारियों से डोम बनाने पर चर्चा कर निर्देश दिए। पीएम की सभा के लिए मेला मैदान में तीन बडे डोम बनाए जाएंगे। एसपीजी अधिकारियों ने सुरक्षा के अनुसार डोम बनाने के निर्देश दिए।