Aapka Rajasthan

Jaipur में कन्या भ्रूण हत्या न करने की दिलाई गयी शपथ

 
Jaipur में कन्या भ्रूण हत्या न करने की दिलाई गयी शपथ
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त पर शुक्रवार को मांगलिक आयोजनों की धूम रही। कई समाजों की ओर से हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में बड़ी संख्या में जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। साथ ही गार्डन, होटल व रिसोर्ट सहित अन्य स्थानों पर शादी-विवाह भी हुए। इसके अलावा गृह प्रवेश, नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ व यज्ञोपवीत संस्कार सहित अनेक शुभ कार्य हुए। सामूहिक विवाह सम्मेलनों में नवदंपती ने फिजूलखर्ची की रोकथाम, कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने व दहेज नहीं लेने की शपथ ली।  आदि गौड़ ब्राह्मण समाज सामूहिक विवाह समिति की ओर से सी स्कीम स्थित मैरिज गार्डन में सम्मेलन हुआ। इसमें 17 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विवाह की सभी रस्में विधि विधान से संपन्न की गई। विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित अन्य अतिथियों ने नव दंपती को उपहार दिए।

श्रीराम जांगिड़ विकास समिति, सायपुरा तथा करुणा निधि सेवा ट्रस्ट, राजस्थान के तत्वावधान में सांगानेर के सायपुरा गांव में सम्मेलन हुआ। रामजीलाल और सुरेश जांगिड़ ने बताया कि सुबह बारात की सामूहिक निकासी हुई। बारात के कार्यक्रम स्थल पहुंचने के बाद वरमाला व फेरों सहित अन्य रस्में हुईं। सम्मेलन में 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम पंवार, बाबूलाल व चौथमल सहित अन्य समाजबंधु मौजूद रहे। आमेर, पीली की तलाई में माली (सैनी) समाज विकास सेवा समिति की ओर से आयोजित सम्मेलन में 11 जोड़ों का विवाह हुआ। गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण समाज का सम्मेलन गोनेर के विधाणी रोड स्थित एक गार्डन में हुआ। विवाह समिति के राष्ट्रीय संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में 15 जोड़ों का विवाह वैदिक विधि से हुआ।