Aapka Rajasthan

राजस्थान में Jaipur Airport पर विमान हाईजैक, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला ?

 
राजस्थान में Jaipur Airport पर विमान हाईजैक, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला ?

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित Jaipur International Airport को लगातार धमकियों भरा मेल मिल रहा है. ऐसे में इस दौरान 15 मई को जयपुर एयरपोर्ट पर CISF के जवानों ने एक मॉक ड्रिल की. इस मॉक ड्रिल माड्यूल में एक हाईजैक विमान को आतंकियों से सुरक्षित आजात करवाने का मिशन था. जिसे सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया. जयपुर एयरपोर्ट पर एकाएक विमान हाईजैक होने की सूचना दी गई. इसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर हलचल मच गई. इसके बाद पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी गई. वहीं सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया. फिर पूरे एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि, यह सब एक मॉकड्रिल का हिस्सा था.

प्लेन हाईजैक का किया गया मॉकड्रिल

15 मई को CISF के जवानों ने प्लेन हाईजैक को लेकर एक मॉकड्रिल किया. इसे इस तरह से अंजाम दिया गया जैसे की घटना सच में हुई हो. इस ड्रिल में ढाका से दिल्ली आने वाली प्लेन को हाईजैक किया गया था.इसमें 29 वर्चुल पैसेंजर 2 केबिन क्रु और एक कैप्टन विमान पर थे. इन लोगों को CISF के जवानों ने सुरक्षित आजाद कराया. 

मॉकड्रिल को रियल रूप से किया गया

जब यह मॉकड्रिल चल रहा था. उस वक्त किसी को नहीं पता चला कि यह एक मॉकड्रिल है. एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा और CISF के जवानों द्वारा वैसे ही काम किये गए जब हाईजैक का सिचुएशन होता है. पूरे एयरपोर्ट की वैसे ही तलाशी ली गई और एयरपोर्ट को खाली तक करवाया गया. वहीं जब लोगों को पता चला कि यह एक मॉकड्रिल है तो लोगों ने राहत की सांस ली.