Aapka Rajasthan

पेयजल किल्लत व बिजली कटौती से परेशान लोग, Congress ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

 
पेयजल किल्लत व बिजली कटौती से परेशान लोग, Congress ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर राजधानी में पेयजल किल्लत और अघोषित बिजली कटौती के विरोध में सोमवार को जयपुर शहर कांग्रेस ने कलक्ट्रेट पर धरना देखकर अपना विरोध दर्ज कराया। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चले धरने में शहर कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। लेकिन पूर्व की तरह इस बार भी जयपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, पूर्व मंत्री महेश जोशी ने दूरी बनाए रखी। धरने के बाद मुयमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर प्रशासन को चेतावनी दी गई कि अगर 25 जून तक पानी और बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उसके बाद मुयमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।

इससे पहले धरने को शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राजधानी में पूरा मंत्रिमंडल, मुय सचिव और स्वयं मुयमंत्री रहते हैं। इसके बावजूद राजधानी की आम जनता पानी को लेकर त्रस्त है। बहुत कम प्रेशर से शहर में सप्लाई हो रही है और आए दिन अघोषित बिजली कटौती हो रही है। तिवाड़ी ने कहा कि पानी को लेकर सरकार के मंत्री अनर्गल बयानबाजी करते हैं। पानी नहीं मिलने से त्रस्त जनता खुद सड़कों पर मटके फोड़कर प्रदर्शन कर रही है। धरने को कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज और अर्चना शर्मा ने भी संबोधित किया।