Aapka Rajasthan

DiwalI पर दुल्हन की तरह सजी 'गुलाबी नगरी ' देखने के लिए लोग घरों से निकले

 
DiwalI पर दुल्हन की तरह सजी 'गुलाबी नगरी ' देखने के लिए लोग घरों से निकले

जयपुर न्यूज़ डेस्क, दीपोत्सव के चलते रंग-बिरंगी रोशनी से पिंकसिटी जगमगा उठी है। धरतेरस की शाम को विधिवत लाइटिंग का उद्घाटन होने के बाद हर कोई इस रोशनी को देखकर दमक उठा। सड़कों पर भी दिवाली की ये रोशनी देखने लोग घरों से बाहर निकल पड़े। दिवाली की लाइटिंग देखने विदेशी भी जयपुर में डेरा डाले हुए हैं। 

दिवाली की जगमग से चारदिवारी में लगे चार चांद

the showcase of jaipur on an auspicious days of diwali

चारदिवारी में सजावट का एक नजारा 

चारदिवारी की वजह से पूरी दुनिया में अपनी विशेष पहचान रखने वाले चारदिवारी पर दिवाली सजावट देखने के लिए ना सिफ जयपुरवासी बल्कि दुनिया के कोने कोने से लोग यहां पहुंचते हैं। जयपुर में प्रशासन द्वारा ही शहर की हर साल सजावट की जाती है और यहां बड़ी चौपड़ एवं छोटी चौपड़ पर विशेष प्रवेश द्वार सजाए जाते हैं और हर साल ही ये विशेष प्रवेश द्वारों की थीम अलग अलग होती है। 

गणपति प्लाजा में होती है खास रौनक

the showcase of jaipur on an auspicious days of diwali

सजा धजा गणपति प्लाजा 

जयपुर शहर की सबसे पुरानी बिल्डिंगों में से एक शहर के एमआई रोड स्थित गणपति प्लाजा पर हर साल दीपावली के मौके पर रौनक देखने लायक होती है। शहर के बीचों बीच स्थित गणपति को प्लाजा को कई सालों तक 'बेस्ट डेकोरेटेड' बिल्डिंग का पुरस्कार प्राप्त होता रहा है। 

एमआई रोड पैदल पर घूमने का अपना ही मजा

the showcase of jaipur on an auspicious days of diwali

एमआई रोड,जयपुर

जयपुर की एतिहासिक मिर्जा इस्माइल रोड पर दीपावली जैसे खास त्यौहार पर पैदल घूमने का अपना ही मजा है। यहां वन वे ट्रैफिक होने के कारण एक ही दिशा में अपने वाहन से जाया जा सकता है वहीं पैदल घूमने से बड़े आराम से दीपावली की रौनक ज्यादा ढंग से देखने को मिलती है। 

वर्ल्ड ट्रेड पार्क नहीं देखा तो क्या देखा

the showcase of jaipur on an auspicious days of diwali

वर्ल्ड ट्रेड पार्क,जयपुर

जयपुर शहर की लाइफ लाइन मानी जाने वाली जेएलएन रोड पर स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क आज जयपुराइट्स के लिए सबसे बड़ा हैंगआउट पॉइंट बन गया है। दीपावली पर वर्ल्ड ट्रेड पार्क को ब्लू ला​इटिंग से सजाया जाता है जो कि वाकई देखने लायक नजारा होता है। 

ऊंचाई से देखिए जगमगाता 'जयपुर'

the showcase of jaipur on an auspicious days of diwali

6 of 7

नाहरगढ़ की पहाड़ियों से जयपुर का नजारा

छोटी काशी के नाम से मशहूर दीपावली पर जयपुर को और भी अच्छी तरह से निहारना चाहते हैं तो यहां नाहरगढ़ के पहाड़ों से पूरे शहर को जगमगाता हुआ देखने का अपना एक अलग ही मजा है। नाहरगढ़ और गढ़ गणेश के टॉप से शहर और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है वहीं रात में यहां से फोटोग्राफी करना काफी अच्छा आॅप्शन हो सकता है। 

ये जगह भी हैं खास

the showcase of jaipur on an auspicious days of diwali

7 of 7

राजापार्क,जयपुर 

इसके अलावा जयपुर में मालवीय नगर स्थित गौरव टावर,वैशाली नगर का बाजार, झोटवाड़ा आदि ऐसे स्थान है जहां शॉपिंग के साथ साथ दीपावली की रौनक देखने लायक होती है।