Aapka Rajasthan

Jaipur हाइवे के आसपास लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल

 
Jaipur हाइवे के आसपास लोगों को सांस लेने में हो रही  मुश्किल

जयपुर न्यूज़ डेस्क  नेशनल हाइवे-48 की सर्विस सड़क इन दिनों कच्चे रास्ते में तब्दील हो चुकी है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों के निकलने से दिन-रात धूल के गुबार उड़ाते हैं। जिससे आसपास के दुकानदार और लोग परेशान है। सर्विस सड़क को सुधारने की जिम्मेदारी पटेल इंफ्राटेक कंपनी की है, लेकिन उसके द्वारा सर्विस सड़क सुधारने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

हाइवे के अधिकारी भी बेपरवाह बने हुए हैं। बदहाल सर्विस सड़क के कारण होटल संचालक, ढाबा संचालक ओर आसपास मकान बनाकर रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह बदहाल हालात जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रही सर्विस सड़क पर दादा की ढाणी के पास के हालात हैं। हाइवे के आसपास की आबोहवा में धूल घुलने से सांस लेना दूभर हो गया है। यहां हाइवे के अधिकारी और हाइवे निर्माणाधीन कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण स्थिति बदहाल बनी हुई है। यहां ना तो जगह-जगह से टूटी हुई सर्विस सड़क का निर्माण किया जा रहा और ना ही कच्चे रास्ते में तब्दील सड़क पर पानी डालकर उड़ रहे धूल के गुबार को रोका जा रहा। जिससे आमजन सहित वाहन चालक परेशान बने हुए हैं। बहरोड़। हाईवे सर्विस लेन पर वाहनों की आवाजाही से उड़ती धूल।