Jaipur फ्लाइट में यात्री की अचानक तबीयत हुई खराब, इमरजेंसी लैंडिंग
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को देहरादून से पुणे जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई-402 की जयपुर एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 2 बजे इमरजेंसी लैंडिग हुई।एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से पुणे जा रहे शुभम (परिवर्तित नाम) को अचानक छाती में दर्द और बैचेनी महसूस हुई। इस दौरान एयर होस्टेस ने उसे देखा और उसके पास गई। इसकी सूचना उसने तुंरत पायलट को दी। इसके बाद पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट एटीसी को इसकी सूचना दी। इसके बाद फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग कराई गई।
उधर एटीसी की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से यात्री को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। करीब 10 मिनट बाद फ्लाइट को भी पुणे रवाना कर दिया गया। इससे करीब एक महीने पहले 25 अक्टूबर को विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट UK-829 की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी।। यह प्लेन दिल्ली से हैदराबाद जा रहा था। जयपुर के करीब एक यात्री की तबीयत बिगड़ने पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी।