Jaipur बाजारों में पार्किंग का संकट, कारोबार प्रभावित... दिनभर जाम
पेड पार्किंग में अनियमितता, दिनभर खड़ी रहती हैं गाड़ियां
जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता और किशनपोल बाजार में पेड पार्किंग की व्यवस्था है, जहां नगर निगम हर साल पार्किंग का टेंडर जारी करता है। टेंडर शर्तों के अनुसार, दो घंटे से अधिक समय तक गाड़ी खड़ी रहने पर उसे हटवाना ठेकेदार की जिमेदारी है। इसके बावजूद, मिलीभगत के चलते गाड़ियां दिनभर खड़ी रहती हैं।
400 गाड़ियां चिन्हित, कार्रवाई की तैयारी
बाजारों में स्थायी रूप से खड़ी करीब 400 गाड़ियों को हमने चिह्नित कर लिया है। यातायात पुलिस के साथ बैठक भी की है। इन गाड़ियों को जब्त कर रामनिवास बाग के द्वितीय फेज पार्किंग में खड़ा करवाया जाएगा।
मुय बाजारों की स्थिति
● किशनपोल बाजार: 50 से अधिक गाड़ियां 7-7 दिन तक खड़ी रहती हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष खूंटेटा ने कहा कि इससे सफाई और कारोबार प्रभावित हो रहा है।
● चांदपोल बाजार: छोटी चौपड़ से जयलाल मुंशी तक 50 से अधिक गाड़ियां खड़ी हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि इनमें से कई गाड़ियां महीनों से जस की तस खड़ी हैं।
● चौड़ा रास्ता: 35-40 गाड़ियां स्थायी रूप से खड़ी रहती हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक भारद्वाज के मुताबिक, ग्राहक पार्किंग के लिए जगह नहीं ढूंढ़ पाते।
● जौहरी बाजार: दिनभर गाड़ियां खड़ी रहती हैं। महामंत्री कैलाश मित्तल ने बताया कि यातायात पुलिस ने गाड़ियां उठाने से मना कर दिया है।
● त्रिपोलिया बाजार: बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया गेट तक 100 गाड़ियां खड़ी हैं। अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार की दो घंटे की पार्किंग सीमा लागू नहीं हो रही।
● एमआइ रोड: 25 गाड़ियों एक महीने से ज्यादा समय से खड़ी हैं। महामंत्री सुरेश सैनी ने पार्किंग की समय सीमा लागू करने की मांग की।