जयपुर के रिहायशी इलाके में घुसा पैंथर, सडक पर घुमते दिखा, डर के मारे घरों में दुबक गए लोग
जयपुर के जयसिंहपुरा खोर इलाके में ज्योतिबा फुले नगर में सोमवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने एक पैंथर को सड़क पर घूमते देखा। वन्य जीव के अचानक रिहायशी इलाके में आ जाने से दहशत फैल गई और स्थानीय लोग डर के मारे अपने घरों में दुबक गए।

स्थानिया निवासी अजय शर्मा ने बताया कि रात करीब 1:15 बजे पैंथर सडक पर घुम रहा है। आधे घंटे तक वहीं कॉलोनी में इधर उधर घुमता रहा। जिससे किसी बडे हादसे का डर बना रहा। उसके जाने के बाद ही लोगों ने चैन की सांस ली।
इलाका जंगल से नजदीक
ज्योतिबा फुले नगर का यह क्षेत्र जंगल से सटा हुआ होने के कारण अक्सर यहां पैंथर आने की संभावना बनी रहती है। टीम मौके पर तैनात है और निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे खासकर सुबह और शाम के समय सतर्क रहें, अकेले बाहर निकलने से बचें और बच्चों को नजर से दूर न रखें।
