Jaipur एमजेआरपी यूनिवर्सिटी में ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू
शिक्षक दिवस पर चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने विवि के सभी फैकल्टी मैंबर्स को तिलक लगाकर उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। नए स्टूडेंट्स का रोली-मोली बांधकर स्वागत किया गया। नए स्टूडेंट्स ने भी खूब जोश और उत्साह के साथ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर वक्ताओं ने फ्रेशर्स स्टूडेंट्स को जीवन में आगे बढ़ने और पढ़ाई में सफलता के लिए टिप्स दिए।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही हमारा मुख्य उद्देश्य : निर्मल पंवार
एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने फ्रेशर्स स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रैक्टिकल एजुकेशन ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में प्रेजेंटेशन के माध्यम से सिलेबस व नए सत्र की परीक्षा प्लान समेत सालभर की गतिविधियां बताई। विभिन्न पीपीटी के माध्यम से यूनिवर्सिटी के सफलतम सफर को बयां किया गया। कार्यक्रम में कई विशेष मेहमानों के साथ यूनिवर्सिटी के फैकल्टी मेंबर्स और अन्य सीनियर स्टूडेंट्स भी उपस्थित थे। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में 2000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया राजपूत ने किया।