Aapka Rajasthan

Jaipur आरयूएचएस में जल्द ही निजी चिकित्सकों की ओपीडी भी होगी शुरू

 
Jaipur आरयूएचएस में जल्द ही निजी चिकित्सकों की ओपीडी भी होगी शुरू

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर डॉक्टर्स को चिकित्सा क्षेत्र में विशेष योगदान और उत्कृष्टता के लिए ‘डॉक्टर्स ग्लोरी अवॉर्ड-2024’ से सम्मानित किया गया। होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर ने बतौर चीफ गेस्ट 60 से अधिक डॉक्टर्स को सम्मानित किया। इस मौके पर खींवसर ने कहा- जो अवॉर्ड दिए हैं, उसके पीछे आप लोगों की कड़ी मेहनत है।उन्होंने कहा, जयपुर अब मेडिकल का हब बनता जा रहा है। ‘राइजिंग राजस्थान’ में कई देश शामिल होने वाले हैं, अधिकतर का फोकस मेडिकल इंडस्ट्री पर रहेगा। एसएमएस हॉस्पिटल जब बना था, तब जयपुर की आबादी केवल 2 लाख थी। आज आबादी 42 लाख हो गई है तो सरकार हॉस्पिटल का विस्तार कर रही है। अगले 6 माह में शहर को आईपीडी टावर मिल जाएगा।

वहीं आरयूएचएस में प्राइवेट डॉक्टर्स की ओपीडी भी शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है। कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर नारायणा एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के चीफ एकेडमिक अॉफिसर आशीष अरोड़ा डॉक्टर्स से बोले- ऊपर वाला हमें जिंदगी एक बार देता है और वो जिंदगी जब आपके हाथों में कई बार आती है, तो यहां हमारे जो ग्लोरीफॉइड डाक्टर्स हैं वे जिंदगी को बार-बार लौटाते हैं। इस दौरान नारायणा के चीफ िबजनेस अॉफिसर सत्यजीत सिंह मौजूद रहे।फैशन शो के सहयोगी ‘मिस राजस्थान’ शो के डायरेक्टर योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा, ड्रेसेज पार्टनर ड्रेसजिला, मेकअप एंड हेयर पार्टनर लेक्मे एकेडमी, निजोज बाय सूर्यांश रहे। कार्यक्रम में डिजिटल स्टेट हैड किरण राजपुरोहित, स्टेट सीएसडी हैड अनिल सिंह, राजस्थान बिजनेस हैड अभिषेक श्रीवास्तव, जयपुर बिजनेस हैड आशीष शर्मा, जयपुर-1 यूनिट हैड सुरेन्द्र लालवानी, जयपुर एडिटर तरुण शर्मा, स्टेट ब्रांड हैड रवि शेखर शर्मा और हेल्थ केयर कैटेगरी हैड राहुल खंडेलवाल भी मौजूद रहे।

मॉडल्स ने किया वेडिंग कलेक्शन शोकेस

‘मिस राजस्थान’ की मॉडल्स ने डिजाइनर माधुरी चेतवानी के लेटेस्ट कलेक्शन को शोकेस किया। इसमें गाउन राउंड में मॉडल्स ने वेडिंग कलेक्शन शोकेस किया। साथ ही बॉडीकोन गाउंस के सीक्वेंस रैंप पर उतारे। वहीं मेकअप लक्मे एकेडमी, लाल कोठी का रहा है। कोरियोग्राफी शाहरुख ने की।

इन डॉक्टर्स को मिला सम्मान

डॉ. अभिषेक के. सराफ (ऑप्थेल्मोलॉजी), डॉ. आदर्श काबरा (वैस्कुलर एंड एंडो वैस्कुलर), डॉ. अजय शर्मा (कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी), डॉ. अजीत बाना (कार्डियक साइंसेस), डॉ. अमित मिश्रा (ऑप्थेल्मोलॉजी), एएमआरसी हॉस्पिटल (सुपर स्पेशलिटीज हेल्थ केयर), डॉ. अंजनी कुमार (न्यूरो साइंसेस), डॉ. अनुराग गोविल (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी), डॉ. अनुराग सरना (पीडियाट्रिक मेडिसिन), डॉ. अरुण शर्मा (क्रिटिकल केयर मेडिसिन), डॉ. आशीष राणा (जॉइंट रिप्लेसमेंट एंड स्पोर्ट्स इंजरी), डॉ. बीएम गोयल (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी), डॉ. बलविंदर सिंह ठक्कर (ऑर्थोडोंटिस्ट), रोबोटिक सर्जरी (डॉ. सीपी दाधीच, डॉ. देवेंद्र के शर्मा, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. सौरभ कालिया), डॉ. दीपक शिवपुरी (पीडियाट्रिक एंड नियोनेटोलॉजी), डॉ. धीरज दुबे (जॉइंट रिप्लेसमेंट), डॉ. दिनेश खंडेलवाल (न्यूरोलॉजी), डॉ. हेमंत भारतीय (न्यूरो सर्जरी), डॉ. जयकिशन मित्तल (नियोनेटोलॉजी), डॉ. जया माहेश्वरी (प्रॉक्टोलॉजी), डॉ. जीवन कांकरिया (लेप्रोस्कोपिक एंड रोबोटिक सर्जन), जीवन रेखा हॉस्पिटल (मल्टी स्पेशलिटी), डॉ. जितेंद्र मक्कड़ (कार्डियोलॉजी), डॉ. केके शर्मा (पल्मोनरी मेडिसिन), डॉ. ललित मोहन शर्मा (ऑन्कोलॉजी), डॉ. ललित शर्मा (स्पाइन सर्जरी), डॉ. लोकेश कुमार शर्मा (लेप्रोस्कोपिक सर्जरी), डॉ. मनीष चौमाल (रेडिएशन ऑन्कोलॉजी), डॉ. मृणाल जोशी (फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन) डॉ. मुजाहिद सलीम (जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी), डॉ. एनसी पूनिया (न्यूरो सर्जरी), डॉ. नलिन जोशी (रेस्पिरेटरी डिजीज), डॉ. नमित निठारवाल (स्पाइन सर्जरी), डॉ. निधि पाटनी (ऑन्कोलॉजी), डॉ. पीपी पाटीदार (एंडोक्रिनोलॉजी), डॉ. प्रतुल जैन (जॉइंट रिप्लेसमेंट), डॉ. प्रियांशु माथुर (पीडियाट्रिक मेडिसिन), डॉ. आरएस खदर (आईसीयू केयर एंड इंफेक्शन डिजीज), डॉ. राजीव भार्गव (ऑर्थोपेडिक्स), डॉ. राजेश भोजवानी (सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड मिनिमल एक्सेस सर्जरी), डॉ. राजेश चित्तौड़ा (कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्क्यूलर सर्जरी), डॉ. रानू यादव (कॉस्मेटोलॉजी एंड एस्थेटिशियन), डॉ. रवि गुप्ता (यूरोलॉजी), डॉ. ​िरम्मी शेखावत (कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री), डॉ. ऋषभ गुप्ता (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी), डॉ. ऋषभ जैन (ईएनटी एंड सर्कल बेस सर्जन), डॉ. रितु चौधरी (पेशेंट केयर), डॉ. एसबी सोलंकी (ऑर्थोपेडिक एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट), डॉ. शुभ्रांशु (रेस्पिरेटरी मेडिसिन), डॉ. शैलेश जैन (गायनी लेप्रोस्कोपी), डॉ. सोमदेव बंसल (न्यूरो सर्जरी), डॉ. सुधीर व्यास (इंटर्नल मेडिसिन), डॉ. सुशील कालरा (इंटर्नल मेडिसिन), डॉ. सुषमा अग्रवाल (गायनीकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक), डॉ. वैद्य प्रदीप शर्मा (आयुर्वेद ट्रीटमेंट), डॉ. विजय राठौड़ (लेप्रोस्कोपी), डॉ. विनय मल्होत्रा (नेफ्रोलॉजी), डॉ. योगेश गुप्ता (न्यूरो सर्जरी), डॉ. योगेश खंडेलवाल और डॉ. अनिमा (होम्योपैथी) को सम्मानित किया गया।