Jaipur गणेश चतुर्थी सात को, 150 हलवाइयों ने दो शिट में तैयार किए लड्डू
दुर्वा झांकी कल
चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में बुधवार से गणेश जन्मोत्सव की शुरुआत होगी। महंत राहुल शर्मा ने बताया कि शिखर पर ध्वजा अर्पण कर 21000 लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। पांच सितंबर को दुर्वा झांकी सजेगी। गलता गेट स्थित गीता गायत्री गणेश मंदिर में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पं. राजकुमार चतुर्वेदी व नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया अभिषेक के बाद भगवान को सिंदूर चोला चढ़ाया गया और गोटा पत्ती की पोशाक धारण कराई गई। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र के अन्य गणेश मंदिरों में गणेश चतुर्थी पर निकलने वाली शोभायात्रा सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया।
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
शोभायात्रा के मद्देनजर गढ़ गणेश जी मंदिर और नहर के गणेश जी मंदिर पहुंचें। निगम अधिकारी, पुलिस अधिकारी, यातायात पुलिस, सफाई कर्मचारी सहित अन्य अधिकारियों से व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि पानी की प्याऊ, सफाई, लाइटिंग और पानी की व्यवस्था की जाएगी। महंत जय शर्मा, पं. मानव शर्मा, प्रदीप औदिच्य, महेश औदिच्य से चर्चा की।
दो दिन पट रहेंगे मंगल
ब्रह्मपुरी स्थित नहर के गणेश मंदिर में छह सितंबर से गणेश जन्मोत्सव के आयोजनों की शुरुआत होगी।महंत पं.जय शर्मा व पं. मानव शर्मा ने बताया कि बुधवार को ध्वज पूजन होगा। महंत परिवार की ओर से भगवान गणपति का वर्ष में एक बार किया जाने वाला सिंदूर चोला एवं विशिष्ट पन्नियों से शृंगार 5 व 6 सितबर को होगा। दोनों दिन मंदिर के पट मंगल रहेंगे। पूजा जगमोहन में चित्र विराजित कर की होगी। शुक्रवार शाम 5.15 बजे सिंजारा पूजन के बाद गणपति को मेहंदी अर्पित की जाएगी।