Aapka Rajasthan

Jaipur अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर नर्सिंगकर्मियों का किया गया सम्मान

 
Jaipur अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर नर्सिंगकर्मियों का किया गया सम्मान
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर रविवार को राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में आयोजन हुए। इनमें नर्सिंगकर्मियों व नर्सेज छात्र ने नर्सिंग की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल को पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही मरीजों की सेवा की शपथ भी ली। सेठी कॉलोनी स्थित राजकीय चिकित्सालय में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संयोजक राजेश यादव ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंगकर्मी प्रनीता हाडा, हरिकिशन मीना, अतुल रावत, विनोद कुमारी व रामप्रसाद सैनी को सम्मानित किया गया। डॉ. राकेश विमल, डॉ. हरीश शर्मा व नर्सिंग अधीक्षक राजेश बंसल ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवनी पर प्रकाश डाला। वेदप्रकाश, अनिता वधवा व विनोद गौड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन की ओर से एसएमएस अस्पताल के वार्डों में मरीजों को फल वितरित किए गए। प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकात शर्मा ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था में नर्सेज का अहम योगदान है। सचिव हरी सिंह भाटी ने बताया कि मुख्य अतिथि एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी व अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से राजधानी में कार्यक्रम हुआ। प्रदेश अध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी, संयोजक डॉ. शशिकांत शर्मा एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि नर्सेज दिवस की इस वर्ष की थीम पर आधारित पोस्टर का विमोचन निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) राकेश शर्मा ने किया। मरीजों की सेवा की शपथ भी ली। बाद में पदाधिकारियों ने एस एम एस हॉस्पिटल में कैंसर रोगियों को फल भी बांटे। इस अवसर पर जे पी कस्वा, महिपाल, गिरवर गुप्ता, पूनम चौधरी व संजय सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।