अब प्रदेश के सूखे इलाको में भी आएगा पानी, BJP सरकार के संकल्प पत्र में शामिल योजना पर काम शुरू
जयपुर न्यूज़ डेस्क, अब प्रदेश के सूखे इलाके भी तरबतर होंगे. भजनलाल सरकार के संकल्प पत्र में शामिल योजनाओं का काम धरातल पर शुरू हो गया है. प्रदेश के सूखा ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ में व्यर्थ बहता पानी डायवर्ट होगा. ACS जलसंसाधन अभय कुमार ने इंजीनियरों को फील्ड सर्वे के निर्देश दिए है. जल संसाधन विभाग की टीम रविवार से कई बांधों का फील्ड सर्वे शुरू करेगी. WRD चीफ इंजीनियर विनोद चौधरी अपनी टीम के साथ रवाना होंगे. बांधों से व्यर्थ बहते पानी की स्थिति पर दो माह की स्टडी के बाद फील्ड सर्वे शुरू हो रहा है.
#Jaipur: अब प्रदेश के सूखे इलाके भी होंगे तरबतर
— First India News (@1stIndiaNews) April 4, 2024
भजनलाल सरकार के संकल्प पत्र में शामिल योजना में धरातल पर काम शुरू, प्रदेश के सूखा ग्रस्त क्षेत्रों में डायवर्ट होगा बाढ़ में व्यर्थ...@SureshRawatIN @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/DlXct0zvU2
#Jaipur: अब प्रदेश के सूखे इलाके भी होंगे तरबतर
— First India News (@1stIndiaNews) April 4, 2024
भजनलाल सरकार के संकल्प पत्र में शामिल योजना में धरातल पर काम शुरू, प्रदेश के सूखा ग्रस्त क्षेत्रों में डायवर्ट होगा बाढ़ में व्यर्थ...@SureshRawatIN @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/DlXct0zvU2
माही बेसिन के अधिशेष जल को जयसमंद बांध, मेजा बांध और राजसमंद बांध में डाला जाएगा. कडाना बांध से ओवर फ्लो पानी को सुजलाम सुफलाम के माध्यम से जालोर में अपर्वतित करने की योजना है.