भाजपा नेताओं वाली आरसीए कमेटी को नोटिस, वीडियो में देखें पैसों से महंगे फोन खरीदने और सूट सिलवाने का आरोप

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। राज्य सरकार ने अब एडहॉक कमेटी को नोटिस जारी कर पिछले एक साल में हुए खर्चों का पूरा ब्योरा देने के लिए कहा है। आरोप है कि कमेटी के पदाधिकारी संगठन के फंड का दुरुपयोग कर अपने निजी खर्चों के लिए पैसों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
शिकायतों के बाद सरकार की सख्ती
राज्य के खेल विभाग को इस संबंध में कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच कराने का फैसला किया। खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने कहा, "हमें वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए हमने RCA की एडहॉक कमेटी को नोटिस जारी कर उनके खर्चों का पूरा ब्योरा मांगा है। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
क्या है मामला?
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में पिछले कुछ समय से गुटबाजी और प्रशासनिक विवाद चल रहे हैं। इसी वजह से एसोसिएशन में स्थायी प्रबंधन के बजाय एक एडहॉक कमेटी बनाई गई थी, जिसे संगठन के संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब इस कमेटी पर आरोप लग रहे हैं कि यह अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रही है और क्रिकेट से जुड़े कार्यों की बजाय अन्य मदों में अनावश्यक खर्च कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, RCA के फंड का इस्तेमाल निजी यात्राओं, फाइव-स्टार होटलों में ठहरने और अन्य व्यक्तिगत जरूरतों के लिए किया गया है। साथ ही, कुछ ठेके और खरीद प्रक्रियाओं में भी अनियमितताएं सामने आई हैं।
जांच के दायरे में बड़े नाम
इस मामले में RCA की एडहॉक कमेटी के कई पदाधिकारी जांच के दायरे में आ सकते हैं। यह भी संभावना जताई जा रही है कि यदि अनियमितताओं की पुष्टि होती है, तो कमेटी को भंग कर RCA का प्रबंधन किसी अन्य संस्था को सौंप दिया जा सकता है।