Jaipur चार्टर-हेलिकॉप्टर की नॉन स्टॉप उड़ानें, जानें- कौनसा नेता किसमें उड़ान भर रहा
जयपुर न्यूज़ डेस्क प्रदेश में चुनाव प्रचार चरम पर हैं। ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर इन दिनों विमानन कंपनियां जमकर मुनाफा कमा रही हैं। विमानन कंपनियों से राजनीतिक दलों ने चार्टर विमान और हेलीकॉप्टर किराए पर लिए हैं। ऐसे में एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 6-7 नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स ऑपरेट हो रही हैं। इनमें अधिक संख्या चार्टर विमानों के बजाय हेलीकॉप्टर की है।दरअसल ऐसा इसलिए भी क्योंकि चार्टर विमान केवल उन्हीं शहरों के लिए उड़ान भर सकते हैं, जहां पर एयरपोर्ट सुचारू हालत में हैं या फिर लंबी हवाई पट्टी उपलब्ध है। जयपुर के अलावा ऐसे शहरों में जोधपुर, उदयपुर, किशनगढ़, बीकानेर, जैसलमेर आदि एयरपोर्ट और करीब 8 हवाई पट्टियां ही चालू हालत में हैं। अन्य शहरों में उड़ान भरने के लिए हेलीकाॅप्टर ही उपयोगी हैं।
विमानन कंपनियों से जुड़े सूत्रों की मानें तो वर्तमान में कई केन्द्रीय मंत्री भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में चार्टर विमान उपयोग ले रहे हैं।हेलीकॉप्टर का किराया 2.50 लाख प्रति घंटेजयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विभिन्न कंपनियां चार्टर प्लेन और हेलीकॉप्टर का अलग-अलग किराया वसूल करती हैं। इनमें हेलीकॉप्टर का किराया 2-2.50 लाख रुपए प्रति घंटे तक लिया जा रहा है। वहीं चार्टर विमान का किराया 4-5 लाख रुपए प्रति घंटे ले रहे हैं। दिल्ली से 3 से 4 विमानन कंपनियों के विमान किराए पर लिए जा रहे हैं। इनमें एआर एयरवेज, क्लब वन एयर, एयर चार्टर सर्विसेज सहित अन्य विमानन कंपनियां शामिल हैं।
राजनेताओं को कौनसा हेलीकॉप्टर पसंद
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर वीटी-आईकेआर से प्रचार कर रही हैं।
सीएम गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा हेलीकॉप्टर वीटी-डब्ल्यूसीएल उपयोग कर रहे हैं।
रालोपा के हनुमान बेनीवाल हेलीकॉप्टर वीटी-ओएक्सएफ से उड़ान भर रहे हैं।
सचिन पायलट ने पिछले दिनों सबसे ज्यादा हेलीकॉप्टर वीटी-जेएसएच उपयोग किया।
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी हेलीकॉप्टर वीटी-जीवीआई उपयोग कर रहे हैं।
कांग्रेस ने चार्टर विमान वीटी-ओबीआर जयपुर में परमानेंट रूप से खड़ा किया हुआ है।
केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी चार्टर विमान वीटी-बीएएफ उपयोग कर रहे हैं।