Aapka Rajasthan

New Rajasthan House: Rajasthan के CM गहलोत ने दिल्ली में किया नए राजस्थान भवन का शिलान्यास, राजस्थानी संस्कृति को मिलेगी नई पहचान

New Rajasthan House In Delhi: सोमवार को सीएम अशोक गहलोत ने नई दिल्ली दौरे के दौरान नए बने राजस्थान भवन का शिलान्यास किया. राजस्थान भवन पीर तरह से  राजस्थानी संस्कृति पर आधारित होने के साथ ही इस भवन में आधुनिक सुविधाओं के साथ लेटेस्ट तकनीक का भी प्रयोग हुआ है, तो चलिए आईये जाने इसके बारे में विस्तार से .....
 
Rajasthan House

राजस्थान न्यूज़ डेस्क, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार शाम नई दिल्ली के पृथ्वीराज रोड़ स्थित राजस्थान हाउस के पुनर्निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करते हुए शिलान्यास किया। गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि ऐतिहासिक राजस्थान हाउस का पुनर्निर्माण कार्य हमारी प्राथमिकता रही है। राजस्थान से दिल्ली आने वाले आगंतुकों को नए हाउस में उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। इस राजकीय गेस्ट हाउस के पुनर्निर्माण में राजस्थान की कलात्मक स्थापत्य शैली का खूबसूरत तरीके से समन्वय किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दिल्ली के राजस्थान व बीकानेर हाउस सहित प्रदेश के सर्किट हाउस तथा डाक बंगलों जैसे ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण भवनों को मजबूती प्रदान कर रही है।

गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती मिले और देश संविधान के अनुसार चले, यही हमारी सोच रही है। इसी अनुरूप प्रदेश में गरीब-अमीर के बीच की खाई को दूर करने के लिए बजट घोषणाएं की गई है। महंगाई राहत कैंपों के जरिए महंगाई से राहत दिलाने की संकल्पना साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पानी, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य सहित राज्य के चहुमुंखी विकास में रिकॉर्ड कायम किए हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए के निःशुल्क इलाज जैसी सुविधा अन्य किसी भी राज्य में नहीं है। आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि भवन के निर्माण की योजना में राजस्थान शैली के मूल तत्वों तथा वास्तुकला सामग्री के साथ प्रदेश की भावना, संस्कृति एवं परंपरा को प्रमुखता से समन्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि नवीन राजस्थान हाउस की निर्माण योजना में ग्रीन कॉन्सेप्ट, वाटर हार्वेसिंटग, सोलर सिस्टम, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का भी ध्यान रखा गया है।


ऐसा होगा नवीन राजस्थान हाउस

नई दिल्ली के ‘लुटियंस जोन’ में 7050 वर्ग मीटर में बनने वाला नवीन राजस्थान हाउस, राजस्थान सरकार का एक राजकीय गेस्ट हाउस है। नवीन राजस्थान हाउस में दो बेसमेंट, भूतल और 6 फ्लोर का प्रावधान रखा गया है। भवन के बेसमेंट में पार्किंग भी बनाई जाएगी। मुख्य भवन में लॉबी, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, डाईनिंग एरिया, फव्वारा, हैंगिंग झूमर, एट्रियम आदि का निर्माण किया जाएगा। भवन की बाहरी दीवार पर धौलपुर सैण्ड स्टोन क्लेडिंग का कार्य किया जाएगा। प्रथम तल पर कॉन्फ्रेंस हॉल, पुस्तकालय और जिम का भी निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। छत पर टैरेस गार्डन, पार्टी हॉल, योग कक्ष आदि का भी निर्माण होना है। शिलान्यास समारोह में सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, विधायक वाजिब अली, मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

दिल्ली के 'लुटियंस बंगला जोन' में बना राजस्थान हाउस

राजस्थान हाउस का यह नया भवन नई दिल्ली के 'लुटियंस बंगला जोन' में बन रहा है, इसलिए इसके निर्माण से जुड़ी सभी स्वीकृतियों भी ली जा चुकी है. राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने गुरूवार को नई दिल्ली में राजस्थान हाउस के शिलान्यास की तैयारियों का निरीक्षण किया. साथ ही राजस्थान हाउस पुनर्निर्माण से जुड़े अधिकारियों से शिलान्यास समारोह को लेकर चर्चा की. इस नए भवन को राजस्थान शैली के मूल तत्वों और वास्तुकला सामग्री के साथ ही प्रदेश की समृद्ध कला, संस्कृति और परंपरा का प्रमुखता से समिश्रण किया जाएगा.

राजस्थान हाउस, ब

7050 वर्ग मीटर क्षेत्र और 6 मंजिला होगा ये भवन

राजस्थानी संस्कृति की थीम पर करीब 7050 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाला यह नया राजस्थान हाउस 6 मंजिला होगा और इसके निर्माण राजस्थान की बेजोड़ कलात्मक स्थापत्य कला और आर्किटेक्चर शैली का प्रयोग किया जाएगा. देश की राजधानी में देशभर से आने वाले लोगों को राजस्थान की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए इस नए भवन में सब राजस्थानी संस्कृति पर आधारित होगा. यहां तक कि यहां राजस्थानी खाने का विशेष कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा.

VVIP के लिए 9 खास सूईट 

राजस्थान हाउस के इस नए भवन में दो बेसमेंट और 6 मंजिला भवन के साथ 52 कारों की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही इसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री, हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश, हाईकोर्ट जज, समेत अन्य वी.वी.आई.पी के लिए 9 विशेष सूईट भी बनाए जाएंगे. इस भवन में कुल 89 कमरे होंगे. साथ ही स्टॉफ के लिए व्यवस्था 40 लोगों के लिए डोरमेंट्री भी बनेगी. इस नए भवन के शिलान्यास से पूर्व भवन निर्माण से जुड़ी सभी स्वीकृतिया प्राप्त कर ली गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 27 मई केा इस नए भवन का शिलान्यास करेंगे जो आगामी एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा.

7,050 वर्ग मीटर का राजकीय गेस्ट हाउस भवन

राजस्थान हाउस लगभग 7,050 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाला राजस्थान हाउस राजस्थान सरकार का एक राजकीय गेस्ट हाउस भवन है. इस गेस्ट हाउस के पुनरुद्धार और पुनर्निर्माण में राजस्थान की कलात्मक आर्किटेक्चर शैली का खूबसूरत तरीके से समन्वय किया जाएगा.

राजस्थान हाउस, ब

ये मिलेगी सुविधाएं

इस बारे में  राज्य सरकार का विजन है कि राष्ट्रीय राजधानी में राजस्थान से आने वाले आगंतुकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके. इसके लिए राजस्थान हाउस को नई तरीके से बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दो बेसमेंट, भूतल और 6 फ्लोर के नवीन राजस्थान हाउस के बेसमेंट भवन में 52 कारों की पार्किंग का प्रावधान रखा गया है. इसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य वी.वी.आई.पी के लिए एक डेडिकेटेड प्रवेश सहित अलग विंग बनाने का प्रावधान किया गया है.

संस्कृति और परंपरा को प्रमुखता से शामिल

इस भवन के निर्माण में राजस्थान शैली के मूल तत्वों और वास्तुकला सामग्री के साथ प्रदेश की संस्कृति और परंपरा को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस निर्माण में ग्रीन कॉन्सैप्ट, वॉटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम एवं वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का बखूबी ध्यान रखा जाएगा.

लुटियंस जोन में राजस्थानी छाप

बता दें कि राजस्थान हाउस का नया भवन दिल्ली के ‘लुटियंस बंगला जोन’ में तैयार हो रहा है जहां राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव की देखरेख में पूरा काम चल रहा है. इस नए भवन में राजस्थानी परंपरा को शामिल करने को लेकर खास ध्यान रखा गया है जहां राजस्थान शैली के चित्र और कला, संस्कृति के तत्वों को शामिल किया जाएगा. दरअसल राजस्थान हाउस लगभग 7,050 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है जहां इस सरकारी गेस्ट हाउस का पुनर्निर्माण करवाया जा रहा है. वहीं भवन के बारे में अगर बताएं तो इसमें 6 मंजिलें होंगी जहां राजस्थान की नायाब स्थापत्य कला और आर्किटेक्चर की झलक हर दीवार पर देखने को मिलेगी.

राजस्थान हाउस, ब

भवन का शिलान्यास शुभ होगा – गहलोत

गहलोत ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस भवन का शिलान्यास शुभ होगा और राजस्थान में जो माहौल बना हुआ है वो भी शुभ होगा. उन्होंने कहा इस बार जनता का मूड देखकर लगता है कि हमारे पक्ष में माहौल बना हुआ है. गहलोत ने आगे कहा कि मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि वे हमारी सरकार की योजना और काम पर बात करें. उन्होंने कहा कि हम उन्हें धर्म और जाति के आधार पर लोगों को गुमराह नहीं करने देंगे और हमनें प्रदेश में हमारे 5 सालों के शासन के दौरान अनेक महाविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान खोले गए हैं और हमने राज्य में स्वास्थ्य का अधिकार भी लागू किया बाकी हम फैसला लेने के लिए इसे जनता पर छोड़ते हैं.

भवन में उठा सकेंगे राजस्थानी जायके का लुत्फ

वहीं नए भवन में 89 कमरे, 40 डोरमेट्री के साथ खुद सीएम के लिए विशेष तरह का सुइट बनाया गया है. इसके अलावा राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए 50 लोगों की क्षमता वाला कैफेटेरिया बनाया जा रहा है. इसके साथ ही 100 की क्षमता वाला डायनिंग रूम और 40 की क्षमता के साथ स्टाफ का डायनिंग रूम बनाया जा रहा है.

राजस्थान के लोगों को दिल्ली में मिलेगी सहूलियत 

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि सर्किट हाउस, डाक बंगला और राजस्थान हाउस जैसी जगहें विकसित होनी चाहिए। जिससे यहाँ राजनीतिक लोग ठहर सके। सीएम गहलोत ने कहा कि मंत्रियों और राज्यों के सीएम को सरकारी गेस्ट हाउस में ही रूकना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब नया भवन बनने के बाद दिल्ली में रहने वाले लोग राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद भी ले सकते हैं।