राजस्थान में होने जा रही बड़ी महापंचायत, नरेश मीणा, हनुमान बेनीवाल और राजकुमार रोत होंगे शामिल
राजस्थान के बूंदी में शुगर मिल के मैनेजमेंट को लेकर किसान महापंचायत कर रहे हैं। यह फैसला किसानों और युवाओं की मीटिंग में लिया गया। 28 दिसंबर को आड़ा गेला बालाजी मंदिर में होने वाली महापंचायत के लिए गांव-गांव मीटिंग हो रही हैं। किसान नेता नरेश मीणा समेत कई बड़े नेता इसमें हिस्सा लेंगे। सांसद हनुमान बेनीवाल, राजकुमार रोत और अतुल प्रधान को भी बुलाया गया है।
करो या मरो के मूड में किसान
किसानों का कहना है कि शुगर मिल के मैनेजमेंट को लेकर आखिरी और निर्णायक फैसला 28 दिसंबर को होने वाली महापंचायत में होगा। जॉइंट फार्मर्स कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रतिनिधि नवीन श्रृंगी ने कहा कि इस बार किसान "आर-आर" (निर्णायक) संघर्ष के मूड में हैं।
युवा किसान नेता गिर्राज गौतम ने कहा कि इलाके के किसान पिछले 20 सालों से कर्ज में डूबे हुए हैं। उन्होंने विधानसभा और लोकसभा में कई राजनीतिक पार्टियों के लिए प्रचार किया है, लेकिन किसी ने भी उनकी बुनियादी मांग, जैसे कि चीनी मिल का मैनेजमेंट, को गंभीरता से नहीं लिया। इसलिए, किसान और युवा अब अपनी लड़ाई खुद लड़ने के लिए तैयार हैं।
चीनी मिल को लेकर बड़ी चेतावनी
गौतम ने साफ किया कि किसानों और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, गन्ने की खेती को बढ़ावा देने और इलाके की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए चीनी मिल का मैनेजमेंट जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार और प्रशासन ने किसानों के हित में फैसले नहीं लिए, तो पंचायत चुनाव में भी इसके नतीजे भुगतने होंगे।
