Aapka Rajasthan

Jaipur हवा महल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया स्वागत

 
हवा महल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया स्वागत

जयपुर न्यूज़ डेस्क हवा महल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य अपने विधानसभा क्षेत्र में वार्ड टू वार्ड जनसंपर्क में जुटे है। बालमुकुमद आचार्य ने मंगलवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान शास्त्री नगर के मुस्लिम इलाकों में भी जनसंपर्क किया।बालमुकुंद आचार्य का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों ने मालार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से राजस्थान प्रान्त सह-संयोजक हनीफ खान, प्रान्त आई टी मीडिया प्रमुख समीर मलिक, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सादिक खान, जयपुर शहर अध्यक्ष अज़ीज़ हाथी, महामंत्री मजीद पठान, महामंत्री परवेज़ खान कार्यालय मंत्री गुलज़ार कुरैशी , नवाब कुरैशी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि बालमुकुंद आचार्य के साथ उनके परिवार के सदस्य भी उनके समर्थन में वोट देने की अपील कर रहे है।

कार्यक्रम के दौरान बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि भाजपा सभी धर्म के लोगों की पार्टी है। भाजपा में हर नेता-कार्यकर्ता सम्मान है। राजस्थान में भी भाजपा मोदी के शिर्ष नेतृत्व में अच्छा काम करेंगी। वहीं कांग्रेस ने मुस्लिम समाज के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है। इससे पहले आचार्य ने कहा था कि कांग्रेस ने मुस्लिम समाज के लोगों से सिर्फ पंचर निकलवाने का काम किया है।